Placeholder canvas

UAE में इस ऑफर के साथ मिल रहा 12 साल का वीजा, जानिए कैसे उठाएं फायदा

UAE के Ras Al Kahimah अमीरात में अल हमरा परियोजना के डेवलपर ने सभी प्रॉपर्टी इन्वेस्टर्स के लिए एक ऐलान किया है। अल हमरा परियोजना के डेवलपर ने ऐलान किया है कि, अल हमरा परियोजना में इन्वेस्ट करने वाले प्रॉपर्टी इन्वेस्टर्स को 12 साल के लिए UAE का निवास वीजा और एक व्यापार लाइसेंस दिया जायेगा। ऐसे में UAE में प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने वालों के लिए ये एक अच्छा मौका है।

अल हमरा परियोजना UAE की पहली फ्रीहोल्ड परियोजनाओं में से एक है। डेवलपर द्वारा ऐलान किये गए इस योजना का लाभ प्रॉपर्टी इन्वेस्टर्स उठा सकते हैं।

1 11

यह रास अल खैमाह आर्थिक क्षेत्र के साथ गठबंधन में किया जा रहा है। जो भी प्रॉपर्टी इन्वेस्टर अल हमरा में एक सी-फेसिंग घर खरीदतें हैं उन्हें यह लाभ मिलेगा। इस ऑफर के साथ में एक भागीदार वीजा (partner visa) भी होगा।

Al Hamra Village और Bab Al Bahr में एक अपार्टमेंट की शुरूआती कीमत Dh292,000 है। निवेशकों को कुल मूल्य के 20 प्रतिशत अग्रिम भुगतान के साथ पांच साल की अवधि में भुगतान करने का अवसर मिलेगा। अल हमरा के समूह के सीईओ बेनॉय कुरियन ने कहा, “रस अल खैमाह को 2021 के लिए गल्फ टूरिज्म कैपिटल के रूप में नामित किया गया है। अब इस क्षेत्र में सबसे तेजी से बढ़ने वाला पर्यटन और निवेश गंतव्य है।

जानकारी के लिए आपको बता दें, इस वक्त अरब अमीरात समेत दुनिया के ज्यादातर देश कोरोना के क’हर से जूझ रहे हैं, हालांकि मौजूदा समय में ज्यादातर देशों ने तमाम तरह के अपने नागरिकों को स्वाथ्य से जुड़े तमाम दिशा निर्देश जारी किए है, ताकि कोरोना जैसे महामारी से बचा जा सके। इसमें सबसे महत्वपूर्ण जो चीज है। वह है मास्क पहनना और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना, क्योंकि फिलहाल कोरोना से बचाव का सबसे कारगर तरीका है।