Placeholder canvas

UAE में सबसे कम उम्र के मरीज ने दी कोरोना को मात, मेडिकल स्टाफ ने ताली बजाकर दी हॉस्पिटल से छुट्टी

इस समय सभी देश कोरोना वायरस की वजह से परेशान है। इस वायरस की वजह से अभी तक दुनियाभर में 1 लाख से ज्यादा लोगो की मौत हो चुकी है साथ ही 24 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस बीच यूएई में सबसे कम उम्र के एक नौ साल के कोरोना मरीज ने इस बीमारी को मात दे दी।

दरअसल, इस समय सभी देशो में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा है और ये वायरस तेजी से लोगों में फ़ैल रहा है वहीं इस वायरस ने एक 9 साल के बच्चे को भी अपनी चपेट में ले लिया। लेकिन इस बच्चे ने इस बीमारी को मात दे दी। वहीं इस बच्चे के हौसले की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं।

वहीं यूएई के विदेश मामलों के राज्य मंत्री डॉ। अनवर गर्गश ने मंगलवार को एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा कि अमीरात में कोरोना का सबसे छोटा मरीज फिलिपिनों लड़के को खलीफा अस्पताल में गहन चिकित्सा इकाई के बाहर टहलते हुए दिखाया गया, जबकि मेडिकल स्टाफ ने उसके लिए ताली बजाई और उसे खुश किया।

इस बच्चे को 22 मार्च को हर्वी खलीफा अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 23 मार्च को आईसीयू में रखा गया यहीं अप उसने 1 अप्रैल को अपना नौवां जन्मदिन मनाया था। इसके बाद 11 अप्रैल को इस बच्चे को सामान्य वार्ड में रख दिया जाता है। वहीं अब यह बच्चा पूरी तरह से सीओवीआईडी -19 से उबर गया है और मंगलवार को उसे छुट्टी दे दी गई।

आपको बता दें,ये कोरोना वायरस चीन से शुरू हुआ था और बड़ी ही तेजी के साथ ये सभी देशों में फैल गया और इस वजह से ये वायरस ने लाखों लोगों को अपने चपेट में ले लिए साथ ही इस वीरू की वजह से कई लोगों की मौत भी हो गयी है। वहीं अभी ये वायरस तेजी से फैलता जा रहा है और इस वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या में तेजी से बढोतरी हो रही है।