Placeholder canvas

लॅाकडाउन में बीवी-बच्चों से मिलने को बैचेन दुबई का व्यापारी, कहा- जिसने मुझे मेरे परिवार से मिलाया उसे 10 लाख रु दूंगा

New Delhi: कोरोना वायरस की वजह से आज दुनिया हर देश में इंटरनेशनल फ्लाइट की आवाजाही बंद है। ऐसे में कई लोग अपने परिवार से दूर दूसरे देशों में फंसे हुए है। लॉकडाउन की वजह से भारत में बस, ट्रेन और हवाई यात्रा बंद है। जिसके कारण देश कई हिस्सों में लोग फंसे हुए है। इन्ही लोगों में एक है केरल के रहने वाले दुबई के एक बिजनेस मैन (व्यापारी) केआर श्रीकुमार, जो अपने परिवार से मिलने के लिए बैचेन है।

लेकिन लॉकडाउन की वजह से मिल नहीं पा रहे है। ऐसे में मुश्किल समय में अपने परिवार से मिलने के लिए उन्होंने एक शानदार ऑफर निकाला है। जिसके तहत जो भी उन्हें उनकी पत्नी और बच्चों से मिलवाएगा वो उस इंसान को 10 लाख रुपए का इनाम देंगे। दरअसल केरल के रहने वाले केआर श्रीकुमार की पत्नी और दो बेटा इन दिनों तामिल नाडु और कर्नाटक में फंसे हुए है, ऐसे में केआर श्रीकुमार चाहते हैं कि पत्नी और दो बेटे वापस अपने हॉम टाउन केरल आ जाए।

ऐसा नहीं हैं कि उन्होंने अपने परिवार से मिलने के लिए कोई कोशिश नहीं की, उन्होंने किराए पर एक हेलिकॉप्टर लिया। लेकिन उन्हें हेलिकॉप्टर से जाने की अथॉरटी से परमिशन नहीं मिली। अपनी सारी कोशिश से हारने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया का साहारा लिया और वहां पर उन्होंने लोगों के बीच इस तरह का शानदार ऑफर रखा है।

बता दें कि केआर श्रीकुमार UAE में एक केमिकल बिजनेस के मालिक है। अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने के लिए बेकरार केआर श्रीकुमार ने अपने फेसबुक पेज पर लोगों को ये ऑफर दिया है। केआर श्रीकुमार की पोस्ट के अनुसार लोगों के लिए ये ऑफर 12 मई तक के लिए है। उसके बाद ये ऑफर खत्म हो जाएगा। हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी खबर के अनुसार केआर श्रीकुमार ने अपने परिवार से मिलने के लिए सारी कोशिशे पूरी कर ली थी, लेकिन सब जगह से असफलता पाने के बाद उन्होंने ये अनोखा तरीका अपनाते हुए 5 मई को फेसबुक पर इस ऑफर की घोषणा कर दी।

केआर श्रीकुमार ने अपने पोस्ट में लिखा कि, जो भी व्यक्ति मेरे परिवार को केरल वापस लाने में मदद करेगा, वह 10 लाख रुपये के इनाम का दावेदार होगा। यह प्रस्ताव 12 मई की आधी रात तक ही प्रभावी है। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि बच्चों को उनकी पत्नी से गवर्मेंट परमिशन से ही मिलवाया जाये। कोई अनुचित माध्यम नहीं चलेगा।

केआर श्रीकुमार ने पोस्ट में यह भी लिखा कि – मेरा बड़ा बेटा तमिलनाडु में तिरुचिरापल्ली में सीए की पढ़ाई कर रहा है और पत्नी और सबसे छोटा बेटा कर्नाटक के मंगलुरु में है। मैं चाहता हूं कि वे केरल में अलाप्पुझा में मेरे घर में एक साथ रहें। मैंने अपनी पूरी कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अगर कोई भी सुरक्षित रूप से उन्हें वापस ला सकता है तो मैं 10 लाख देने को तैयार हूं। उन्होंने कहा कि उनके बड़े बेटे ने तिरुचिरापल्ली से 15,000 रुपये का भुगतान करने के बाद कैब बुक करने की कोशिश की, लेकिन कार कभी नहीं चली और पैसे व्यर्थ गये।

उन्होने कहा कि “मैने केरल और तामिल नाडू दोनों राज्य सरकारों के बड़े आधिकारियों और राजनेताओं से बात की थी, उन सभी लोगों ने मदद करने का वादा तो किया लेकिन कोई काम नहीं किया। उसके बाद मैने सोशल मीडिया पेज पर ये ऑफर रखा, जिसके बाद कई लोगों ने मुझे मदद करने के आसवाशन दिया लेकिन अब तक कोई मदद आई है।”