Placeholder canvas

उन्मुक्त चंद की टीम को मिली करारी हार, 32 साल का पाकिस्तानी बल्लेबाज हुआ फ्लाॅप, 8वें नंबर के बल्लेबाज ने मचाया तूफान

सिलहेट इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में फॉर्च्यून बारीशाल ने चटगांव चैलेंजर्स की टीम के तीन विकेट से मात दे बांग्लादेश प्रीमियर लीग में टेबल के टॉप में जगह बना ली हैं। वहीं चटगांव की टीम इस टेबल में छठे स्थान कर हैं। इस मैच में फॉर्च्यून की टीम ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

कर्टिस कैंफर ने 180 की स्ट्राइक रेट से बनाए 45 रन, टीम का स्कोर पहुंचाया 168/6

पहले बल्लेबाजी करने आई चटगांव की टीम लगातार अंतराल पर विकेट गवांती रही। ओपनर मैक्स ओ दाऊद और आफिफ हुसैन ने कुछ हद तक पारी को संभाला। इसके अलावा छठे नंबर पर आए कर्टिस कैंफर ने 25 गेंद पर 180 की स्ट्राइक रेट से 45 रन बना कर टीम का स्कोर 168/6 पहुंचाया।

उन्मुक्त चंद एक बात फिर फ्लॉप रहे और वो 13 गेंद पर केवल 16 रन बना पाए। फॉर्च्यून की टीम की तरफ से कमरूल रबी और खालिद अहमद ने सबसे ज्यादा दो दो विकेट लिए।

ये भी पढ़ें- अर्जुन तेंदुलकर हुए फ्लाॅप, 27 साल के बल्लेबाज ने जड़ी सेंचुरी, रविंद्र जडेजा की टीम को मिली शर्मनाक हार

8वें नंबर के बल्लेबाज ने 258 की स्ट्राइक रेट से बनाए 31 रन, टीम को दिलाई जीत

जवाब में बल्लेबाजी करने आई फॉर्च्यून की टीम के ओपनर अनामुल हक ने शानदार पारी खेलते हुए 50 गेंद पर 78 रन ठोक दिए। पर इसके बाद टीम लगातार अंतराल पर विकेट खोती रही। 117 रन पर टीम ने 6 विकेट खोए दिए थे लग रहा था कि टीम अब मैच हार जायेगी। अभी तक इस लीग में अच्छा करने वाले 32 वर्षीय पाकिस्तानी खिलाड़ी इफ्तिकार अहमद भी फ्लॉप रहे और 13 रन बना कर आउट हुए।

ऐसे में 8 वें नंबर के अफगानिस्तान बल्लेबाज करीम जन्नत ने ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को जीत दिलाई। उन्होंने केवल 12 गेंदों पर 31 रन ठोक डाले। उनकी इस पारी के चलते फॉर्च्यून की टीम को 4 गेंद शेष रहते तीन विकेट से जीत मिली। अनामुल को उनकी अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। चटगांव की टीम पॉइंट्स टेबल में नीचे से दूसरे स्थान पर हैं।

ये भी पढ़ें- शतक से चूका पंजाब किंग्स का धुरंधर, 11वें नंबर के बल्लेबाज ने उड़ाए 3 छक्के, अर्जुन तेंदुलकर की टीम को मिली करारी हार