Placeholder canvas

जानिए दिल्ली में कब तक आ सकता है मानसून, यूपी-पंजाब में इस साल देर तक बारिश होने की संभावना

भारत की राजधानी दिल्ली के मौसम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है और ये खबर मानसून से जुडी हुई है। दरअसल, हाल ही में जानकारी मिली है कि  दिल्ली सहित समीपवर्ती राज्यों में मानसून देर से आएगा और दिल्ली समेत UP-पंजाब और हरियाणा में इस साल देर तक होगी बारिश होगी।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली में मानसून की दस्तक का समय 27 जून है। इसी के साथ हरियाणा के कुछ हिस्सों और पंजाब में भी मानसून देरी से आएगा। वहीं स्काईमेट वेदर के माइक्रो विश्लेषण के अनुसार, इस बार सभी जगहों पर मानसून का आगमन लगभग अपने तय समय पर ही होगा, लेकिन मानसून काफी समय तक रहेगा।

2 12

जहाँ बारिश जून से सितंबर तक होती है मगर इस बार अक्टूबर तक चलेगी। वहीं पूर्वानुमान है कि शुरुआती दौर में मानसून की बारिश थोड़ी हल्की होगी, लेकिन अगस्त- सितंबर में अच्छा रहेगा।

इसी के साथ विश्लेषण के मुताबिक ला नीनो अभी सक्रिय है, जून यह जुलाई में तटस्थ हो जाएगा जबकि अगस्त सितंबर में फिर से मानसून को गति देगा। वहीं उक्त राज्यों में कुल मिलाकर बारिश 10 से 15 फीसद कम रह सकती है।