Placeholder canvas

इंदौर टेस्ट में नाथन लियोन पर हुई जमकर धनवर्षा, चेतेश्वर पुजारा भी हुए मालामाल, इस कंगारु प्लेयर की भी चमकी किस्मत

ऑस्ट्रेलिया ने आखिरकार भारत का उसी के घर पर वर्चस्व तोड़ा। उन्होंने भारत को इंदौर में हुए तीसरे टेस्ट में 9 विकेट से मात दी। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रन की जरूरत थी। टीम ने ये लक्ष्य 18वें ओवर में ही हासिल कर लिया। ट्रेविस हेड ने दूसरी पारी में 49* रन की पारी खेल ऑस्ट्रेलिया की जीत की कहानी लिखी।

पहले पारी में भारत 109 रन पर ऑल आउट हो गई। इस पारी में भारत के हाईएस्ट स्कोरर रहे विराट कोहली उन्होंने 22 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू कुन्हेमान ने पांच विकेट हॉल लिया था। जवाब में पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा के अर्धशतक के बदौलत 197 रन बनाए।

दूसरे पारी में बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम 163 रन बना कर ऑल आउट हुई। पुजारा ने इस दौरान अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं नाथन लियोन ने 8 विकेट लिए। 76 लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में मात्र 1 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: कप्तान रोहित शर्मा की एक छोटी गलती पड़ी टीम इंडिया पर भारी, ऑस्ट्रेलिया के हाथों गंवाया जीता हुआ इंदौर टेस्ट

उस्मान ख्वाजा को मिला गेम चेंजर ऑफ़ द मैच का खिताब

इस मैच को जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात हुई हैं। जहां उस्मान ख्वाजा को पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी और भारत की दूसरी पारी में शानदार कैच के लिए ड्रीम 11 गेम चेंजर ऑफ द मैच का खिताब मिला। उनको 1 लाख रुपए की इनामी राशि मिली।

नाथन लियोन बने प्लेयर ऑफ द मैच

इसके अलावा नाथन लियोन को शानदार गेंदबाजी के लिए मास्टर कार्ड प्लेयर ऑफ द मैच मिला। नाथन ने पूरे मैच में 11 विकेट लिए। उन्होंने दूसरी पारी में 8 विकेट ले भारत को हराने में अहम भूमिका निभाई। नाथन को भी 1 लाख रुपए की इनामी राशि मिली।

चेतेश्वर पुजारा को भी मिला पुरस्कार

चेतेश्वर पुजारा को मैच में सबसे लंबा चक्का लगाने के लिए अंबुजा स्ट्रॉन्गस्ट प्लेयर ऑफ द मैच मिला। उन्हें भी इसके लिए 1लाख रुपए की इनामी राशि मिली। चेतेश्वर ने दूसरी पारी के दौरान एक लंबा छक्का लगाया। साथ ही 59 रन की बेहतरीन पारी खेली।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया की करारी हार, तीसरे दिन ही ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीता मुकाबला