WPL 2023: यूपी वारियर्स को मिली धमाकेदार जीत, हरमनप्रीत कौर की टीम को दी 5 विकेट से करारी मात
WPL 2023: यूपी वारियर्स को मिली धमाकेदार जीत, हरमनप्रीत कौर की टीम को दी 5 विकेट से करारी मात

विमेंस प्रीमियर लीग(WPL 2023) के 15वें मुकाबले में यूपी वारियर्स (UPW) और मुंबई इंडियंस(MI) की टीमें एक दूसरे के सामने थी। इस मुकाबले में जीत हासिल करने के साथ ही यूपी वारियर्स की टीम ने मुंबई इंडियंस की जीत के सिलसिले को तोड़ दिया है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम अब तक कुल लगातार 5 मैच जीत चुकी थी, लेकिन उन्हें छठे मुकाबले में यूपी के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।

हालांकि, मुंबई इंडियंस की टीम पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। शनिवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी के सामने 128 रनों का टारगेट सेट किया था।

जिसका पीछा करते हुए उत्तर प्रदेश वारियर्स की टीम ने 3 गेंद पहले ही 5 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। मुंबई इंडियंस की टीम 5 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में जगह बना चुकी है तो वहीं यूपी की टीम अभी भी तीन जीत के साथ प्लेऑफ की रेस में बरकरार है।

यूपी वारियर्स की शुरुआत रही खराब लेकिन इन्होंने दिलाई जीत

मुंबई इंडियंस से मिली 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तर प्रदेश की टीम ने खराब शुरुआत की। टीम की सलामी बल्लेबाज देविका वैद्य केवल 1 रन बनाकर दूसरे ओवर में ही पवेलियन लौट गई थी। दूसरी तरफ टीम की कप्तान एलिसा हिली भी 8 रन बनाकर चलती बनी।

उनकी बाद किरण नवगिरे 12 रन बनाकर सातवें ओवर में पवेलियन लौटी। यूपी के लिए ताहिला मैकग्रा ने 25 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्का लगाकर 38 रन बनाए। जबकि ग्रेस हैरिस ने 38 रन बनाकर टीम के लिए चौथे विकेट के लिए 44 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप करके टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

यूपी की टीम को इन्होंने छक्का लगाकर जिताया

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम को एकलेस्टोन ने छक्का लगाकर जीत दिलाई। मुकाबले में दीप्ति शर्मा और इस खिलाड़ी के बीच 24 रनों की साझेदारी हुई थी। उत्तर प्रदेश वारियर्स की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 5 रनों की दरकार थी। और एकलेस्टोन ने सिक्स जोड़कर टीम को विजयी बना दिया।

ये भी पढ़ें :नीता अंबानी की टीम को नहीं खलेगी जसप्रीत बुमराह की कमी, 27 साल का ये धाकड़ गेंदबाज करेगा टीम का बेड़ा पार!

ऐसी रही थी मुंबई इंडियंस की पारी

टूर्नामेंट में लगातार पांच मुकाबले जीतकर इस मुकाबले में उत्तर प्रदेश वारियर्स के हाथों 5 विकेट से हार झेलने वाली मुंबई इंडियंस की टीम के लिए मुकाबले में सर्वाधिक 35 रन हिली मैथ्यूज ने बनाए थे। उन्होंने 30 गेंदों पर एक चौका और 3 छक्के जड़े थे। जबकि वोंग ने टीम के लिए 19 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्का लगाकर 32 रनों की तेजतर्रार पारी खेली थी।

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आउट होने से पहले 22 गेंदों पर तीन चौकों की बदौलत 25 रन बनाए थे। इन तीन खिलाड़ियों के अलावा मुंबई इंडियंस की कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिककर नहीं खेल सकी। जिसके चलते मुंबई की टीम मुकाबले में बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही और ‌ उसे पांच विकेट की हार झेलनी पड़ी।

ये भी पढ़ें :नीता अंबानी की टीम को नहीं खलेगी जसप्रीत बुमराह की कमी, 27 साल का ये धाकड़ गेंदबाज करेगा टीम का बेड़ा पार!