Placeholder canvas

ऋतुराज गायकवाड़ का IPL से लेकर विजय हजारे तक बल्ला उगल रहा आग, 4 दिनों में लगाई शतक की हैट्रिक

ऋतुराज गायकवाड़ के लिए टीम के नाम के अलावा कुछ नहीं बदला है। आईपीएल में सीएसके की पीली जर्सी से लेकर महाराष्ट्र की पीली जर्सी में उनका शानदार फॉर्म वैसे का वैसा ही है। बल्ले से वह एक के बाद एक ताबड़तोड़ परियां खेलते जा रहें है। बता दें, ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे के अपने शुरुआती तीनों मुकाबलों में 4 दिनों के भीतर लगातार 3 शतक ठोक दिए हैं।

लगाया लगातार तीसरा शतक

images 2021 12 13T090015.012

गायकवाड़ ने लगातार तीसरा शतक जमाया, लेकिन इस बार महाराष्ट्र के कप्तान का ये प्रयास भी टीम के काम नहीं आया। उनकी टीम शनिवार को राजकोट में विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप डी मुकाबले में केरल से चार विकेट से हार गई।

अपने धमाकेदार फॉर्म को जारी रखते हुए, महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज ने 129 गेंदों में 124 रनों की पारी खेली, जिससे महाराष्ट्र को कुछ शुरुआती झटके से उबरने में मदद मिली। महाराष्ट्र ने छह ओवर के अंदर 22 विकेट पर दो विकेट खो दिए थे।

गायकवाड़ ने नौ चौके और तीन छक्के लगाए और 46वें ओवर में नवोदित तेज गेंदबाज सुरेश विश्वेश्वर के ओवर में रन गति बढ़ाने की कोशिश में आउट हो गए। उनका विकेट टीम को महंगा पड़ा क्योंकि महाराष्ट्र अंतिम-पांच में सिर्फ 42 रन ही बना सका और निर्धारित 50 ओवरों में 291/8 रन ही बना पाया।

ये भी पढ़ें- ऋतुराज गायकवाड़ को मिल सकता है तीसरे टी20 में मौका, जानिए किस पोजीशन पर कर सकते हैं बल्लेबाजी

एम डी निधिश के नाम रहा दिन

images 2021 12 13T090039.526

गायकवाड़ के साथ ही, यह केरल के सीमर एम डी निधिश का भी दिन रहा। जिन्होंने 5/49 के शानदार प्रदर्शन के साथ अपनी टीम को जीत दिलाई, जिसमें खतरनाक राहुल त्रिपाही की महत्वपूर्ण सफलता भी शामिल थी, जो शतक से एक रन दूर थे।

पिछले दोनों मैचों में भी लगाए शतक

images 2021 12 13T090434.202

इससे पहले टूर्नामेंट में, गायकवाड़ ने शानदार शुरुआत की, मध्य प्रदेश के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में उन्होंने 112 गेंदों में 14 चौकों और चार छक्कों की मदद से 136 रन की पारी खेली। महाराष्ट्र ने 2 गेंद शेष रहते 329 रनों के लक्ष्य का पीछा किया।

दूसरे मैच में भी, रन का पीछा करते हुए, गायकवाड़ ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 143 गेंदों में 14 चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 154 रनों की पारी खेली।

सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में भी बल्ले से किया था कमाल

images 2021 12 13T090535.714

गायकवाड़ सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के दौरान भी अच्छी फॉर्म में थे और शीर्ष 10 रन बनाने वालों की सूची में शामिल हुए। इससे पहले, वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिताब जीतने वाले अभियान में शीर्ष रन बनाने वाले आईपीएल 2021 के ऑरेंज कैप विजेता भी रहें।

CSK द्वारा किये गए रिटेन

गायकवाड़, जिन्होंने आईपीएल 2020 को मजबूती से समाप्त किया और आईपीएल 2021 के दोनों चरणों में अपनी फॉर्म को आगे बढ़ाया को उनकी फ्रैंचाइज़ी द्वारा रिटेन भी किया गया है।

ये भी पढ़ें- कौन होगा आईपीएल 2022 में अहमदाबाद टीम का कप्तान? ये 3 खिलाड़ी है सबसे प्रबल दावेदार