Placeholder canvas

समझ से परे, आखिर कोहली-शास्त्री क्यों करते हैं इन पांच खिलाड़ियों को टीम से नजरंदाज

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच शास्त्री की अगुवाई में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, लेकिन एक यह भी सच्चाई हैं, कि इन दोनों की अगुवाई में कुछ स्टार भारतीय खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिल पा रही हैं.

दरअसल, इन खिलाड़ियों को टीम के चयन में विराट कोहली और रवि शास्त्री शामिल नहीं कराते है. कप्तान और कोच के पास ऐसी पॉवर होती है, कि वह चयनकर्ताओं से कहकर अपने अनुसार खिलाड़ी मांग सकते है, लेकिन कोहली और शास्त्री कि अगुवाई में भारतीय टीम के 5 ऐसे मुख्य खिलाड़ी है. जिनके चयन में विचार विमर्श भी नहीं किया जाता है.

जिन 5 खिलाड़ियों कि हम बात कर रहे है वह और कोई नहीं बल्कि एक समय टीम इंडिया में धमाल मचा चुके इरफ़ान पठान, गौतम गंभीर, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, अमित मिश्रा है.

यह सभी खिलाड़ी कभी भारत कि शान हुआ करते थे और सभी ने भारतीय टीम को कइ मैच जीताये हुए भी है, लेकिन कोहली और शास्त्री लगातार इन 5 भारतीय खिलाड़ियों को टीम चयन में नजरअंदाज कर रहे है.

कोहली और शास्त्री की वजह से अब इरफ़ान पठान, गौतम गंभीर, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, अमित मिश्रा का क्रिकेट करियर समाप्ति की ओर है.