Placeholder canvas

IND vs SA : किंग ‘कोहली’ ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने विराट

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले के दौरान अपनी 49 रनों की पारी के दौरान अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज कराया है।

विराट कोहली ये कीर्तिमान स्थापित करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज हैं। विराट कोहली से पहले ऐसा अब तक किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने ऐसी उपलब्धि नहीं हासिल की है।

T20 क्रिकेट मैच पूरे किए 11,000 रन

भारत के विराट कोहली ने T20 क्रिकेट में 11 हज़ार रन पूरा करने के साथ भारत के पहले और दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।

गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले के दौरान विराट कोहली अपनी पारी का 19 वा रन बनाते हैं इस खास उपलब्धि को हासिल करने में सफल रहे। विराट कोहली ने इस मुकाबले में 28 गेंदों पर नाबाद 49 रनों की पारी खेली। विराट कोहली के नाम अब T20 क्रिकेट में 11, 030 रन दर्ज हो गए हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs SA : ये 3 वजह, जिसके चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20 में भारत को मिली एतिहासिक जीत, आखिरी सबसे अहम

11,000 रन बनाने के लिए खेले हैं 354 टी-20 मुकाबले

विराट कोहली भारत के लिए अब तक 354 T20 क्रिकेट मुकाबलों में 11030 रन बना चुके हैं। अगर विश्व क्रिकेट में T20 फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो विराट कोहली से पहले क्रिस गेल, किरोन पोलार्ड और शोएब मलिक ये कारनामा कर चुके हैं।

2-0 से सीरीज में अजेय बढ़त ले चुकी है इंडिया

गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव के 22 गेंदों 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी और केएल राहुल के तूफानी अर्धशतक 28 गेंदों पर 57 रन की बदौलत भारतीय टीम ने तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज के दूसरे मैच में मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका को 16 रनों से हराकर सीरीज 2-0 से जीत ली है।

मेहमान टीम के लिए डेविड मिलर ने धमाकेदार शतक जड़ा लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। हालांकि सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला खेला जाना शेष है। मुकाबले में 238 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम डेविड मिलर (106) और क्विंटन डी कॉक ( 69) के दमदार अर्धशतकों के बावजूद 221 रन ही बना सकी। ऐसे में भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी है।

ये भी पढ़ें- IND vs SA : रोहित शर्मा के इस एक फैसले ने रखी जीत की नींव, भारत ने साउथ अफ्रीका को 16 रन से दी मात