Placeholder canvas

IND vs SA: विराट कोहली हुए जीरो पर आउट तो ट्रेंड करने लगा Duck, सोशल मीडिया पर आई ऐसी प्रतिक्रिया

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। टीम इंडिया को इस मुकाबले में अच्छी शुरुआत मिली थी। मगर भारतीय फैंस की चाहत एक बार फिर नहीं पूरी हो सके। विराट कोहली एक बार अपने फैंस को निराश करके शून्य पर पवेलियन लौटे।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है DUCK

virat oout

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली सिर्फ 5 गेंदों का सामना करके शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। विराट कोहली एकदिवसीय क्रिकेट में कुल 14 बार शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं।

विराट कोहली द्वारा इस मैच में नाकाम रहने पर सोशल मीडिया पर DUCK ट्रेंड कर रहा है। विराट कोहली के विकेट गंवाने के बाद सोशल मीडिया के जरिए तरह-तरह के मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि विराट कोहली के फैंस तो सेंचुरी का इंतजार कर रहे थे मगर किंग कोहली ने सिर्फ एक जीरो ही बनाया। वहीं, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि विराट कोहली सेंचुरी बनाने से महज 100 रन से चूक गए।

दरअसल, विराट कोहली भारत के तीनों फॉर्मेट के कप्तान अब नहीं है। उनके बल्ले से लास्ट सेंचुरी साल 2019 में निकली थी। तब से लेकर अब तक विराट कोहली एक भी इंटरनेशनल शतक नहीं बना सके। लेकिन वनडे क्रिकेट में उन्होंने कुछ बेहतरीन पचासी जड़े हैं मगर इस दौरान वह बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे।

विराट कोहली ने 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 51 रनों की शानदार पारी खेली थी। उस मुकाबले में भारत के लिए शिखर धवन ने भी 79 रन बनाए थे। जबकि दूसरे मैच में विराट कोहली शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। भारत ने अपना पिछला मुकाबला 31 रनों से गंवाया था। ऐसे में टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है।