REPORTS: कोहली नहीं छोड़ रहे थे कप्तानी, BCCI ने दिया 48 घंटे का समय, फिर छीन ली कप्तानी

आईसीसी T20 विश्व कप 2021 में खराब प्रदर्शन के कारण Virat Kohli को अब वनडे क्रिकेट की भी कप्तानी गंवानी पड़ी है। विराट कोहली ने विश्व कप की शुरुआत के पहले ही T20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद आईसीसी T20 विश्व कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी खराब रहा था।

आईसीसी विश्व कप में उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ T20 क्रिकेट की कप्तानी करते हुए जीत से विदाई ली थी। मगर अब बीसीसीआई ने उनसे वनडे क्रिकेट की कप्तानी भी छीन ली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली कप्तानी छोड़ने को तैयार नहीं थे। जिसके चलते बीसीसीआई को उन्हें वनडे क्रिकेट की कप्तानी से हटाना पड़ा।

बीसीसीआई ने Virat Kohli को कप्तानी छोड़ने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। इसके बाद भी विराट कोहली की तरफ से कोई रिस्पांस ना मिलने के बाद बीसीसीआई ने उन्हें वनडे क्रिकेट की कप्तानी से हटा दिया। जिसके बाद बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को आधिकारिक तौर पर टी-20 और वनडे क्रिकेट का नया कप्तान नियुक्त किया।

वनडे विश्व कप तक करना चाह रहे थे कप्तानी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साल 2023 की वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए यह कड़ा फैसला लिया है। साल 2023 का वनडे विश्व कप भारत की धरती पर होना है। मीडिया खबरों के अनुसार विराट कोहली साल 2023 के विश्व कप में भारत की कप्तानी करने की इच्छा जता रहे थे।

मगर चयनकर्ताओं ने उन्हें पहले ही कप्तानी से हटा दिया है। कहा यह भी जा रहा कि टीम इंडिया के आईसीसी विश्व कप में सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई न करने के कारण बीसीसीआई ने उन्हें पहले ही कप्तानी से हटाने का मन बना लिया था।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: भारतीय टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे से छिनी उपकप्तानी, अब ये दिग्गज संभालेगा जिम्मेदारी

कप्तान के तौर पर वनडे क्रिकेट से विदाई देना चाहता था बीसीसीआई मगर…

भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ माने जाने वाले विराट कोहली तकरीबन 5 साल से टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में बीसीसीआई उन्हें सम्मानजनक तरीके से विदा करना चाहती थी। मगर Virat Kohli के इनकार करने के बाद बीसीसीआई ने कलम चलाते हुए विराट कोहली को कप्तानी से हटा दिया। Virat Kohli कैप्टन कूल कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी के विपरीत माने जाते हैं।

साउथ अफ्रीका टूर से ठीक पहले लिया फैसला

Virat Kohli

भारत के आईसीसी t20 विश्व कप के सुपर 12 चरणों से बाहर होने के बाद ही इस बात की पुष्टि हो गई थी कि विराट कोहली से वनडे क्रिकेट की कप्तानी भी छीन ली जाएगी।

मगर इसका आधिकारिक ऐलान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से ठीक पहले किया गया है। विराट कोहली वनडे क्रिकेट की कप्तानी आगामी विश्वकप साल 2023 तक करना चाहते थे मगर बीसीसीआई इसके लिए तैयार नहीं हुई और विराट कोहली से जबरदस्ती इस्तीफा ले लिया।

धोनी की कप्तानी में तराशे गए हैं कोहली

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में फले फूले विराट कोहली टीम इंडिया की लगभग साढ़े 4 साल तक वनडे क्रिकेट की कमान संभाल चुके हैं। विराट कोहली की T20 फॉर्मेट से इस्तीफा देने और वनडे क्रिकेट से कप्तानी छीने जाने के बाद अब वह सिर्फ टेस्ट टीम की कप्तानी करते हुए ही मैदान पर नजर आएंगे। कोहली काफी लंबे समय तक टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के कप्तान रहे हैं।

बीसीसीआई भी अभी तक उनके हिसाब से सभी चीजें पर करता आया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित की गई प्रशासकों की समिति ने भी विराट कोहली की हर सही गलत मांग मांग को पूरा करने में पूरी मदद की थी।

ये भी पढ़ें- IND Vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, वनडे में रोहित शर्मा होंगे नए कप्तान