Placeholder canvas

विराट कोहली का प्रेस कॉन्फ्रेंस में छलका दर्द, रोहित संग अनबन की खबरों पर कहीं ये बात

भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पूर्व भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। टीम के कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा से अनबन को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए काफी अहम बात कही है।

वनडे और टी20 के नए कप्तान रोहित शर्मा को बीसीसीआई ने हाल ही में टेस्ट टीम का नया कप्तान भी बनाया था। विराट कोहली ने रोहित शर्मा पर जवाब देते हुए कहा कि मैं सफाई देते देते थक चुका हूं।

मेरे और रोहित के बीच नहीं है कोई अनबन, जवाब देते हुए थक चुका हूं

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कहा कि मेरे और रोहित के बीच में कोई अनबन नहीं है। लगभग पिछले दो ढाई सालों से मैं सिर्फ यही बात कहता आया हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए थक चुका हूं। विराट कोहली ने आगे कहा कि मेरा कोई भी एक्शन या कम्युनिकेशन भारतीय टीम को नीचा दिखाने के लिए नहीं होगा। जब तक भी मैं क्रिकेट खेलूंगा टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा।

वनडे सीरीज को लेकर मेरे बारे में गलत खबरें फैलाई जा रही हैं

1 71

विराट कोहली रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मेरे बारे में मीडिया में गलत चीजें प्रसारित की गई हैं। उन्होंने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा कि उन्हें वनडे क्रिकेट की कप्तानी से हटाने की जानकारी मिली है।

उन्होंने कहा कि जब उन्होंने टी20 की कप्तानी छोड़ी तो बीसीसीआई को अपने इस फैसले के बारे में बताया था इसके साथ ही मैंने कहा था मैं वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी करना चाहूंगा। मगर चयनकर्ता जो भी फैसला करते हैं उसके लिए मैं पूरी तरह तैयार हूं।

ये भी पढ़ें- Ind vs SA : ये 3 क्रिकेटर ले सकते हैं वनडे में विराट कोहली की जगह, नंबर-3 का खिलाड़ी सबसे प्रबल दावेदार