Placeholder canvas

कैप्टन कोहली ने RCB के खिलाड़ियों को चेताया, बोले- एक गलती पूरा टूर्नामेंट खराब कर सकती है

फेमस क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रैंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर यानी RCB की पूरी टीम अब IPL के लिए दुबई पहुंच गई है। टीम के दुबई पहुंचने के बाद RCB के कैप्टन विराट कोहली ने अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ IPL को लेकर वर्चुअल मीटिंग की।

इस मीटिंग में कैप्टन कोहली ने अपने सभी साथी खिलाड़ियों को बायो बबल के रूप में सुरक्षित माहौल को बनाए रखने की अपील की, इसके साथ ही विराट ने सभी खिलाड़ियों को वार्निंग देते हुए कहा कि एक गलती से पूरा टूर्नामेंट खराब हो सकता है।

1 28

बता दें कि ये एक अलग तरह की टीम मीटिंग थी, लेकिन फिर भी विराट कोहली ने अपने सभी साथी क्रिकेटर से अनुरोध किया कि वो लोग यूनाइटेड अरब अमीरात में ऑफिसर्स की तरफ से बताए गए सभी नियमों का पूरी कड़ाई के साथ पालन करें। जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना वायरस के फैलाव के कारण इस बार IPL का 13वां सीजन भारत मे नहीं बल्कि UAE में आयोजित हो रहा है। UAE में 19 सिंतबर लेकर 10 नवंबर तक IPL का मैच खेला जाएगा।

टीम के कैप्टन विराट कोहली ने फ्रैचाइजी की तरफ से ट्वीटर पर जारी इस मिटिंग के वीडियो में ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि “हम उन सभी नियमों का पालन कर रहे हैं। मैं चाहूंगा कि हर एक व्यक्ति बायों बबल को सुनिश्चित करने में किसी तरह की कोई लापरवाही या समझौता न करे।” इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि “मुझे लगता है कि हम लोगों से किसी की भी एक गलती से पूरा टूर्नामेंट खराब हो सकता है, जाहिर हैं कि हम ऐसा होने नहीं देना चाहेंगे।” इस मिटिंग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर टीम के क्रिकेट संचालन के डायरेक्टर माइक हेसन और चीफ कोच साइमन कैटिच भी शामिल थे।