Placeholder canvas

वर्ल्ड टी-20 में ओपनिंग नहीं करेंगे कोहली, बताया कौन होगा रोहित शर्मा का जोड़ीदार

टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम के लिए बतौर ओपनिंग बल्लेबाज की भूमिका में रोहित शर्मा जरूर नजर आएंगे, हालांकि ओपनिंग के दौरान उनका साथ कौन सा बल्लेबाज क्रिकेटर देगा।

विराट कोहली ने बताया रोहित के साथ कौन करेगा ओपनिंग

virat kohli

वहीं हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस के दौरान कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल विराट ने यह साफ तौर पर कहा कि वह इस टी-20 वर्ल्डकप में ओपनिंग नहीं करेंगे। टॉस के वक्त विराट कोहली ने कहा कि आईपीएल से पहले हालात दूसरे थे, लेकिन आईपीएल में जिस तरह केएल राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है। ऐसे में उन्हें भूलना गलती होगी। रोहित शर्मा पहले से ही हमारे लिए ओपनिंग कर रहे हैं, वह वर्ल्डक्लास प्लेयर हैं।इस वजह से मैं इस वर्ल्डकप में नंबर तीन पर ही बल्लेबाजी करूंगा।

आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल को किया नाम

1 5

वहीं ओपनिंग करने के लिए सबसे उपयुक्त कौन रहेगा। इसके बारे में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि रोहित के साथ ओपन कौन करेगा ये बड़ा सवाल है तो मैं आपको बता दूं कि पिछली बार रोहित और कोहली ने ओपनिंग की थी और दोनों ने ही रन बनाए थे और फिर ये कहा जाने लगा कि इन्हें ही ओपनिंग करनी चाहिए क्योंकि उस वक्त केएल राहुल रन नहीं बना पा रहे थे, लेकिन अब अब केएल खूब रन बना रहे हैं बल्कि दौड़ रहे हैं और वो भी रोहित व कोहली से भी तेज। तो ऐसे में रोहित और राहुल को ही ओपन करना चाहिए।

आपको बता दें, वर्ल्डकप शुरू होने से पहले ये सवाल हर किसी के मन में था कि रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा, क्योंकि टीम में इस वक्त केएल राहुल, ईशान किशन जैसे ओपनर भी मौजूद हैं, लेकिन विराट कोहली ने इन सभी बयानों पर लगाम लगा दिया है।

टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया की स्क्वॉड: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी

रिजर्व प्लेयर: श्रेयर अय्यर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल