Placeholder canvas

विराट कोहली vs रोहित शर्मा : वेस्टइंडीज के खिलाफ कौन साबित हो सकता है भारत के लिए तुरूप का इक्का

भारत बनाम वेस्टइंडीज एकदिवसीय सीरीज 6 फरवरी से अहमदाबाद में शुरू होने वाली है। भारत ने 2022 में अब तक एक भी मैच नहीं जीता है। आपने होम ग्राउंड में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए भारत इसको बदलना चाहेगा।

जहां भारत के नए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की चोट के बाद एक बार फिर वापसी हुई हैं। वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी 2019 के बाद कोई शतक नहीं लगा पाए है। ऐसे में वह भी अपने इस शतक के सूखे को खत्म करना चाहेगें।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) में से वेस्टइंडीज के खिलाफ कौन साबित हो सकता है भारत के लिए तुरूप का इक्का

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

images 65

रोहित भारत के एकदिवसीय पूर्णकालिक कप्तान के तौर पर अपनी पहली सीरीज खेलेंगे। रोहित भारत के सालामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते है। उनके बल्ले से आखिरी एकदिवसीय शतक 2020 में आया था।

2020 में उन्होंने 3 एकदिवसीय मैचों में 57 के औसत से 171 रन बनाये। 2021 में उन्होंने 3 एकदिवसीय मैचों में 90 रन बनाए। जबकि 2022 में उन्होंने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है।

images 64

बात करे वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके आंकड़ों की तो उन्होंने अभी तक कुल 33 मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले है इसमें उन्होंने 60 की औसत से 1523 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 11 अर्धशतक लागये है।

 विराट कोहली (Virat Kohli)

images 67

विराट कोहली (Virat Kohli) का आखिरी एकदिवसीय शतक 2019 में आया था। तब से वह शतक लगाने में नाकाम रहे है। बात करे विराट के हाल के फॉर्म की तो उन्होंने 2021 में 3 एकदिवसीय मैच खेले है जिसमें उन्होंने 43 की औसत से 129 रन बनाए।

इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक आये। वहीं 2022 में भी उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 एकदिवसीय मैचों में 38 की औसत से 116 रन बनाए। इस दौरान भी उनके बल्ले से 2 अर्धशतक आये।

images 66

बात करे विराट कोहली (Virat Kohli) के आंकड़े वेस्टइंडीज के खिलाफ तो। विराट इस टीम के खिलाफ हमेशा से ही शानदार रहे है। अभी तक उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 39 ODI में 72 की औसत से 2235 रन बनाए है। इसमें उनके 9 शतक और 11 अर्धशतक भी शामिल है। अगर आंकड़ों पर ध्यान दे तो रोहित के मुकाबले विराट आगमी सीरीज में तुरुप का इक्का साबित हो सकते है।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: विंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा को खलेगी इस अहम खिलाड़ी की कमी, अकेले मैच पलटने की रखता है क्षमता