Placeholder canvas

पहले टेस्ट में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकते हैं विराट कोहली, इस दिग्गज को जगह मिलना मुश्किल

26 दिसंबर को भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने को उतरेगा। इस टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली ऐसे प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेंगे, जिससे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की जीत की दावेदारी अधिक मजबूत हो। ऐसे में प्लेइंग इलेवन को लेकर कई कयास लगाए जा रहे है। आइए नज़र डालते है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर।

ये होंगे ओपनर्स

images 2021 12 17T131917.826 1

रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम के लिए एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर टीम में केएल राहुल के साथ कौन सलामी बल्लेबाज होगा। ऐसे में सबसे ज्यादा संभावना मयंक अग्रवाल के ओपनिंग करने की है। एक तो मयंक और राहुल पूर्व में भी कई बार साथ में ओपनिंग कर चुके है। साथ ही मयंक ने दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था और वह लय में है।

चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी करंगें कप्तान

images 2021 12 17T131931.736 1

वहीं तीसरे नम्बर पर भारतीय टीम अपने वरिष्ठ खिलाड़ी चेतश्वर पुजारा के साथ उतरेगी। चेतश्वर इस साल फर्म में नहीं रहे है लेकिन इस बात को भी कोई नहीं झुठला सकता कि वह भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज में से एक है। वहीं चौथे नम्बर पर भारत के कप्तान कोहली खुद बल्लेबाजी करने आयंगे।

अजिंक्या को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेना मुश्किल

images 2021 12 17T131904.279 1

विराट अपने टीम में अजिंक्या राहणे को शायद ही जगह दे। पांचवे नम्बर पर तीन बल्लेबाज है। राहणे, श्रेयस और हनुमा विहारी। हाल के फॉर्म को देखते हुए राहणे के प्लेइंग इलेवन में होने की कोई संभावना नहीं है। विराट पांचवे नम्बर पर श्रेयस को अजमाना चाहेंगे।

हनुमा विहारी को मिल सकता है मौका

images 2021 12 17T131950.489

वहीं छठे नंबर पर भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आएंगे। अपनी बल्लेबाजी को लंबाई देने के लिए जडेजा की अनुपस्थिति में भारत हनुमा विहारी के साथ जा सकती है। हनुमा एक अच्छे बल्लेबाज होने के साथ साथ समय आने पर गेंदबाजी भी कर सकते हैं।

इन गेंदबाजों के साथ उतरेगा भारत

images 2021 12 17T132021.001

आठवें नम्बर पर 2021 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज अश्विन का टीम में होना तय है। अश्विन ने इस साल 50 से ज्यादा टेस्ट विकेट लिए है। साथ ही उनके पास काफी अनुभव भी है।

टीम में तीन तेज गेंदबाजों को जगह दी जायेगी। जिसमें टीम में वापिस लौट जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का होना तय है। जबकि तीसरे गेंदबाज के रूप में टीम उमेश यादव को अपना सकती हैं। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ यादव लय में नज़र आये थे। उन्होंने विपक्षी टीम पर काफी दबाव बनाया था। टीम इंडिया उनके इस फॉर्म का फायदा उठाना चाहेगी।

images 2021 12 17T132006.466 1

संभावित प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हनुमा विहारी, रविचंद्र अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह

ये भी पढ़ें- सुनील गावस्कर ने बताया आखिर क्यों विराट कोहली से ली गई वनडे टीम इंडिया की कप्तानी