Placeholder canvas

टीम इंडिया की हार के बाद कोहली के परिवार को मिली धमकी, इंजमाम उल हक ने दी प्रतिक्रिया

भारत 1999 के बाद पहली बार अपने शुरुआती दो गेम हारने के बाद, ICC T20 विश्व कप 2021 से बाहर होने के कगार पर है। भारत जहां पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से दस विकेट के बड़े अंतर से हार गया, वहीं रविवार को न्यूजीलैंड से उसे आठ विकेट से एक और करारी हार का सामना करना पड़ा।

पाकिस्तान से हार के बाद लोगों ने शमी पर साधा था निशाना

download 11

इस बीच, भारत के सीमर मोहम्मद शमी सां’प्रदा;यिक घृणा का शिकार हुए, क्योंकि कुछ ने उन्हें पाकिस्तान से हार के बाद उनके धर्म के आधार पर सोशल मीडिया पर निशाना बनाया। उनके समर्थन में लाखों लोग सामने आए, जिनमें कुछ शीर्ष क्रिकेटर भी शामिल थे। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी शमी का समर्थन किया, उन्होंने नफरत फैलाने वालों को “स्पाइनलेस लोग” कहा।

ये भी पढ़े- IPL 2021 AWARDS WINNERS LIST: आईपीएल फाइनल के बाद इन खिलाड़ियों पर हुई पैसो की बारिश, हर्षल पटेल को मिले 3 अवार्ड्स

विराट के परिवार के ऊपर की गई शर्मनाक टिप्पणी

shardul kohli tr

 

हालांकि रविवार को कीवी टीम से मिली हार के बाद इस बार खुद कोहली सोशल मीडिया पर निशाने पर हैं। इसके साथ ही विराट कोहली के विराट के परिवार को भी सोशल मीडिया पर धमकी दी। जिसके बाद पाकिस्तान के कोच इंजमाम उल हक ने विराट के पक्ष में बयान दिया है।

कोहली के समर्थन में उतरे इंजमाम उल हक

images 2021 11 01T224957.488

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर कोहली के समर्थन में सामने आए और भारत को “सर्वश्रेष्ठ टीम” बताया। महान पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम-उल-हक ने भी इस कृत्य की निंदा की। उन्होंने अपने YouTube चैनल पर कहा कि वह कोहली की 10 महीने की बेटी को निशाना बनाने वाले लोगों से आहत हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को ये समझने की जरूरत हैं कि यह सिर्फ एक खेल है।

जीत हार खेल का हिस्सा

इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ‘मैंने सुना है कि विराट कोहली की बेटी और परिवार को धमकियां दी जा रही हैं। लोगों को समझने की जरूरत है कि यह सिर्फ एक खेल है। हम अलग-अलग देशों के लिए खेल रहे हैं लेकिन हम एक ही कम्युनिटी का हिस्सा हैं। आपको कोहली की बल्लेबाजी या उनकी कप्तानी की आलोचना करने का पूरा अधिकार है, लेकिन किसी को भी क्रिकेटर के परिवार को निशाना बनाने का हक नहीं है।’

पूर्व कप्तान ने मोहम्मद शमी को लेकर भी कहा, ‘कुछ दिन पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। जीत और हार खेल का एक हिस्सा है। लोगों द्वारा कोहली के परिवार को निशाना बनाए जाने से मुझे बहुत दुख हुआ है।’.