Placeholder canvas

T20 में भारतीय क्रिकेट टीम का कौन होगा अगला कप्तान? विराट कोहली ने दिए संकेत

आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया ने आखिरी लीग मुकाबला 8 नवंबर को नामीबिया के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बतौर कप्तान ये अंतिम मुकाबला था। विराट कोहली ने कहा, भारत की कप्तानी करना मेरे लिए गौरव की बात थी। इसी के साथ उन्होंने टीम इंडिया टी20 फॉर्मेट के नए कप्तान को लेकर भी इशारों में बता दिया कि कौन सा खिलाड़ी आगे चलकर टीम की कमान संभाल सकता है।

इंडिया की कप्तानी करना गर्व की बात

1 6

भारत के कप्तान विराट कोहली ने नामीबिया के खिलाफ हुए मुकाबले से पहले टॉस के दौरान बातचीत में कहा, ” मुझे जो जिम्मेदारी दी गई, मैंने उसे पूरा करने का काम किया है। मेरे लिए गर्व की बात रही है। अब समय है कि मैं आगे के लिए जगह बनाऊ भारत में जैसा काम किया है मुझे उस पर गर्व है।”

उन्होंने अपनी बातचीत में आगे कहा अब समय है कि किसी अन्य को यह जिम्मेदारी सौंपी जाये। रोहित शर्मा भी टीम के साथ काफी समय से साथ हैं। के अलावा भी कई अन्य खिलाड़ियों में भी नेतृत्व की क्षमता है। आने वाला समय भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा रहने वाला है।

ये भी पढ़े- कल घर जा रहा हूं, अच्छा नहीं लग रहा है, वर्ल्ड कप से बाहर होने पर कोहली का पुराना ट्वीट वायरल

रोहित को मिलेगी कमान?

1 28

कहा यह जा रहा हूं बीसीसीआई T-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया की T-20 फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया के T-20 फॉर्मेट के लिए नए कप्तान के नाम का ऐलान कर सकता। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर बताया जा रहा है। खबरें ऐसी भी आ रही है कि विराट कोहली से T-20 फॉर्मेट की कप्तानी के बाद वनडे की कप्तानी भी लेकर बीसीसीआई रोहित शर्मा शर्मा को सौंप सकता है। इसके बाद कप्तान कोहली के पास केवल टेस्ट टीम की कप्तानी बचेगी।

विराट ने पहले ही बता दिया था कि वर्ल्ड कप के बाद नही संभालेंगे टी20 की कप्तानी

virat kohli 1

टीम इंडिया के मौजूदा T-20 कप्तान विराट कोहली इस बात की पुष्टि टूर्नामेंट की शुरुआत के पहले ही कर चुके थे कि टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद वो टीम इंडिया के T-20 फॉर्मेट से इस्तीफा दे देंगे। कप्तान कोहली के इस्तीफे को बीसीसीआई ने मंजूर भी कर लिया है। विराट कोहली के साथ रवि शास्त्री अपना पद छोड़ देंगे। पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को बीसीसीआई ने T-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के दौरान टीम इंडिया का नया कोच नियुक्त कर दिया है।

ये भी पढ़ें- विराट के बाद किसे मिलनी चाहिए टीम इंडिया की कमान? आशीष नेहरा की पसंद जानकर हो जाएंगे हैरान