Placeholder canvas

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में Virender Sehwag की 5 बेहतरीन पारियां, दो तिहरे शतक भी है शामिल

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। चाहे टेस्ट मैच हो या टी20I उनका खेलने का अंदाज वैसा ही रहता था।

आज हम बात करेंगे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी पांच बेहतरीन पारियों की

1. 219 (149) बनाम वेस्टइंडीज, 2011 (ODI)

images 75 1

इस मैच से पहले, सचिन तेंदुलकर वनडे इंटरनेशनल में 200 रन बनाने वाले एकमात्र व्यक्ति थे। हालांकि, इसके बाद मैच का परिदृश्य बदल गया।

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने गौतम गंभीर के साथ पारी की शुरुआत की। दोनों खिलाड़ियों ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। हालांकि गंभीर अर्धशतक के बाद आउट हुए। वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने लय बरकरार रखी और गेंद को मैदान के हर कोने में मारा। उन्होंने 25 चौके और 7 छक्के लगाए और 219 रन बनाए। उन्होंने वनडे में सर्वोच्च स्कोर के रूप में सचिन के 200 के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। भारत ने कुल 418/5 पोस्ट किए।

जवाब में वेस्टइंडीज 265 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत ने मैच जीता और सहवाग ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार।

2. 309 रन (375 गेंद ) बनाम पाकिस्तान, 2004 (टेस्ट)

images 76 1

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) एक टेस्ट मैच में 300 रन बनाने वाले पहले भारतीय बने। यह 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ था। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने विनाशकारी पाकिस्तानी गेंदबाजी लाइन अप को बिल्कुल नहीं चलने दिया। उन्होंने 39 चौके और 6 छक्के लगाए और 82 का स्ट्राइक रेट की मदद से 309 रन बनाए। इससे भारत को कुल 675 का विशाल स्कोर बनाने में मदद मिली।

पाकिस्तान ने अच्छी लड़ाई लड़ी लेकिन हार गया और अपनी पहली पारी में केवल 407 रन ही बना सका। उन्हें फॉलोऑन के लिए मजबूर होना पड़ा और दूसरी पारी में वे केवल 216 रन ही बना सके। इस तरह भारत ने यह मैच पारी और 52 रन से जीत लिया।

3. 319 (304 गेंद ) बनाम साउथ अफ्रीका, 2008 (टेस्ट)

images 77 1वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने इस मैच में एक बार फिर तीन सौ रन बनाकर इतिहास रच दिया और टेस्ट मैच क्रिकेट में दो 300 रन बनाने वाले पहले भारतीय बन गए। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 540 का शानदार स्कोर बनाया।

हालांकि, भारत ने शानदार जवाब देते हुए 627 रन बनाए। यह सहवाग की वजह से संभव हुआ जिन्होंने सिर्फ 304 गेंदों में 319 रन बनाये। ऐसा लग रहा था कि सहवाग टेस्ट नहीं टी20ई3 खेल रहें है। हालांकि, मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। सहवाग को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

4. 293 रन (254 गेंद ) बनाम श्रीलंका, 2009 (टेस्ट)

images 78 1

श्रीलंका टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 393 का अच्छा स्कोर बनाया। उसके बाद ये टेस्ट मैच द सहवाग शो बन कर रह गया। उन्होंने 293 रन बनाने के लिए 40 चौके और 7 छक्के लगाए। अफसोस की बात रहीं की गेंद को हवा में मारने के चक्कर मे वह एक तिहरे शतक से चूक गए। ये मैच भी भारत ने एक पारी और 24 रन से जीता।

5. 254 रन (247 गेंद) बनाम पाकिस्तान, 2006 (टेस्ट)

images 79 1

यह एक और भारत, पाकिस्तान मुठभेड़ थी जहां सहवाग ने पूरी दुनिया पर अपना दबदबा दिखाया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 679 रन बनाए। यह एक बहुत बड़ा लक्ष्य था लेकिन भारत मुकाबला करना जानता था। सहवाग ने राहुल द्रविड़ के साथ ओपनिंग की।

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने अपना स्वाभाविक खेल खेला और 100 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने 47 चौके और एक छक्का लगाया और 254 रन बनाए। दूसरी ओर, द्रविड़ ने अपना स्वाभाविक खेल खेला और 50 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। हालांकि ये मैच ड्रा में खत्म हुआ।

ये भी पढ़ें- वीरेंद्र सहवाग के भांजे ने रणजी में मचाया धमाल, 9 विकेट लेकर हिमाचल प्रदेश को दिलाई बड़ी जीत