Placeholder canvas

ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की खबर पर वीरेंद्र सहवाग का आया बड़ा रिएक्शन

भारतीय टीम के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं। यह हादसा रुड़की में हुआ जहाँ उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई।

एक्सीडेंट काफी गंभीर था और पंत के सिर और पैर में काफी चोट आयी है। एक्सीडेंट के बाद कार ने आग पकड़ ली और कार बुरी तरह से जल गई। आपको बता दें पंत की प्लास्टिक सर्जरी की जानी है।

ये भी पढे़ं- हार्दिक पांड्या की टीम का धुरंधर बना अफगानिस्तान टीम का कप्तान, आईपीएल में खेल चुका है 91 मैच

जानकारी के लिए बता दें यह हादसा तब हुआ जब पंत दिल्ली से अपने घर उत्तराखंड जा रहे थे। उनकी कार रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास इस हादसे का शिकार हुई। उनके सिर और पैर के साथ उनकी पीठ में भी गंभीर चोट आयी है। उनकी कंडीशन फ़िलहाल स्टेबल है।

इस हादसे में ऋषभ पंत की कार रेलिंग से जाकर टकराई थी। जिसके बाद कार में आग भी लग गई थी और पंत को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। इसके बाद उन्हें दिल्ली रोड स्थित सक्षम अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

सचिन-सहवाग की आयी प्रतिक्रिया

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट से पूरी दुनिया के तमाम दिग्गज उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। इसको लेकर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिन्होंने ट्वीट करके कहा कि, “आपके बहुत शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं ऋषभ पंत। मेरी दुआएं आपके साथ हैं।”

वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए ऋषभ पंत के सलामती की दुआ मांगी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिख, ‘भगवान से आपके तेजी से स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं ऋषभ पंत। आप बहुत जल्दी स्वस्थ हो जाओ।’

यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत-केएल राहुल नहीं बल्कि इन खिलाड़ियों पर गिरी गाज, टीम इंडिया में अब वापस आना मुश्किल