Placeholder canvas

वीरेंद्र सहवाग ने की भविष्यवाणी, बताया 24 तारीख को भारत और पाकिस्तान में कौन होगा विजेता

24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को लेकर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस और भारत-पाक के पूर्व खिलाड़ियों के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

बता दें, अब तक जितने भी बार वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान टीम भारतीय टीम के खिलाफ खेली है। हमेशा ही उसे हार का सामना करना पड़ा। फिर चाहे वो 50 ओवर का हो या टी 20 फॉर्मेट का। ऐसे में इस बार भी भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत कर अपना रिकॉर्ड 13-0 के साथ बरकरार रखना चाहेगा।

24 तारीख को भारत और पाकिस्तान में कौन होगा विजेता, सहवाग ने बताया

665

वहीं इस महामुकाबले के पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि जब भी ये दोनों टीमें एक साथ आती हैं, तो बहस, चर्चा और फैन्स के बीच जुबानी जंग की कोई कमी नहीं होती है।

पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने एबीवी न्यूज के एक शो ‘विश्व विजेता’ के दौरान कहा कि, ‘हम पिछले इतने सालों से एक ही बात सुन रहे हैं और हमेशा एक ही चीज होता है कि यह एक बहुत बड़ा गेम है। यह विषय हमेशा चर्चा में रहता है कि पाकिस्तान ने विश्व कप में भारत के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीता है और इस बार भी क्या वह जीत सकता है।

इस बारे में बहस भी वही है, लेकिन अगर हम मौजूदा परिदृश्य और इस प्रारूप के बारे में बात करते हैं तो मुझे लगता है कि यह वह जगह है जहां पाकिस्तान के पास हमेशा अधिक मौके होते हैं क्योंकि वे 50 ओवर के लंबे प्रारूप में अच्छा नहीं खेल सकते हैं। इस फॉर्मेट में एक भी खिलाड़ी किसी भी टीम को हरा सकता है, लेकिन फिर भी, पाकिस्तान ऐसा नहीं कर पाया है, हम देखेंगे कि 24 तारीख को क्या होता है।’

विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं हारी टीम इंडिया

1 61

गौरतलब है कि 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच 2021 टी20 विश्व कप का मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया अब तक विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं हारी है। ऐसे में विराट सेना जहां अपने इस रिकॉर्ड को कायम रखने की कोशिश करेगी। वहीं पाकिस्तान की नज़रें विश्व कप में जीत का सूखा खत्म करने पर रहेंगी।