Placeholder canvas

T20 World Cup: टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद भड़के वीरेंद्र सहवाग, इन्हें माना हार का जिम्मेदार

टीम इंडिया का आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप ने खराब प्रदर्शन जारी है। भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के हाथों गंवाने के बाद दूसरा मैच न्यूजीलैंड से हार गई है। न्यूजीलैंड की टीम ने यह मुकाबला 14.3 ओवरों में सिर्फ 2 विकेट खोकर अपने नाम कर लिया। लगातार दूसरा मुकाबला हारने के बाद टीम इंडिया की आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में भारत के पूर्व अपना बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टीम को जमकर लताड़ लगाई है।

31 अक्टूबर यानी कि रविवार को टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर बेहद अहम मुकाबला खेलने उतरी जिसमें उसे 8 विकेट की करारी हार मिली। अगर भारतीय टीम के बैटिंग लाइनअप को देखें तो रोहित शर्मा, इशान किशन, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे धुरंधर मौजूद थे मगर इसके बावजूद भी न्यूजीलैंड के हाथों मुंह की खानी पड़ी।

इसके पहले टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ खराब प्रदर्शन की वजह से हार का सामना किया था। टूर्नामेंट के शुरुआती दोनों मुकाबले हारकर टीम इंडिया का अंतिम चार में पहुंचना लगभग असंभव हो गया है।

टीम इंडिया को आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत : वीरू

न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट की करारी हार के बाद पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया,“भारत की ओर से बहुत निराशाजनक प्रदर्शन रहा। न्यूजीलैंड की टीम बेहतरीन थी। भारतीय टीम की शारीरिक भाषा बिलकुल अच्छी नहीं थी, बेहद खराब शॉट का चुनाव जोकि कई बार पहले भी किया है। न्यूजीलैंड की टीम आभासी रूप से जानती थी कि हम (भारत) इस अगले चरण तक नहीं ले जा सकते हैं। ये भारत को बहुत पीड़ा देगा और अब भारत को कुछ गंभीर आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है।”

वीरेंद्र सहवाग के इस ट्वीट से साफ जाहिर होता है कि वे टीम इंडिया के ऐसे गैर जिम्मेदाराना परफारमेंस पर बिल्कुल भी खुश नहीं है।

कुछ ऐसी थी प्लेइंग इलेवन

india 11 tr

भारतीय टीम के कप्तान कोहली ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों मिली हार के बाद टीम में दो बदलाव करते हुए कीवियों के खिलाफ़ अहम माने जा रहे मुकाबले में उतरे थे। इस मुकाबले में भुवनेश्वर की जगह शार्दुल ठाकुर जबकि सूर्यकुमार यादव की जगह ईशान किशन को मौका मिला लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया।

ओपनर बल्लेबाज मैच खेलने उतरी ईशान किशन महज 4 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरी तरफ शार्दुल ठाकुर लगभग 2 ओवर गेंदबाजी करने के बाद भी टीम को सफलता नहीं दिला सके। इंडिया जब मैदान पर खेल रही थी तो टीम के खिलाड़ियों के हाव भाव से साफ तौर पर जाहिर हो रहा था कि उनके ऊपर मैच जीतने का काफी प्रेशर है।

अब कोई चमत्कार ही दिला सकता है अंतिम चार में जगह

teem2 nz tr

टीम इंडिया को अंतिम चार में पहुंचने के लिए अपने शेष बचे मुकाबलों में बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी दूसरी तरफ उसे अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा दे ऐसी दुआ भी करनी पड़ेगी। ग्रुप-2 की बात करें तो शीर्ष पर पाकिस्तान, दूसरे पर अफगानिस्तान, तीसरे पर न्यूजीलैंड, चौथे पर नामीबिया, पांचवे पर भारत और अंतिम पायदान पर स्कॉटलैंड की टीम मौजूद हैं।