Placeholder canvas

तैयार हो रहा वीवीएस लक्ष्मण जैसा दूसरा धाकड़ खिलाड़ी, बल्ले से लगातार बरसा रहा रन, फिर भी चयनकर्ता नहीं दे रहे मौका

अपने समय में वीवीएस लक्ष्मण को रेड गेंद क्रिकेट का एक बेहद अच्छा बल्लेबाज माना जाता था। वीवीएस ने भारत को न जाने कितनी बार हार से बचाया था। कई बार मैच ड्रॉ करवाए तो कई बार उन्हें जीत भी दिलाई।

लक्ष्मण बड़ी बड़ी परियां खेलने के लिए जाने जाते थे। वह मिडिल ऑर्डर में राहुल द्रविड़ के बाद सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी थे। अब भारत को उनकी ही तरह मिडिल ऑर्डर में एक भरोसेमंद खिलाड़ी मिला हैं। पर अभी तक सेलेक्टर्स द्वारा उसे नजरंदाज किया जा रहा हैं।

वीवीएस लक्ष्मण के आंकड़े, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगाए है 55 शतक

वीवीएस लक्ष्मण ने अपने कैरियर में भारत के लिए 134 टेस्ट मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 8781 रन बनाए थे। इसमें 17 शतक और 56 अर्धशतक शामिल हैं।

वहीं फर्स्ट क्लास मैच में उनके नाम 267 मैच में 19730 रन है। जिसमें 55 शतक और 98 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 353 रहा हैं। उनके आंकड़ों से आप समझ सकते है कि वीवीएस लक्ष्मण रेड गेंद क्रिकेट में कितने लाजवाब रहें है।

ये भी पढ़ें- आखिरी गेंद में चौका लगा टीम को दिलाई जीत, 26 साल के बल्लेबाज की तूफानी पारी के सामने एडम जंपा की टीम फेल

डॉन ब्रैडमैन के बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बेहतरीन है सरफराज खान के आंकड़े

अब रणजी में कई साल से सरफराज खान भी ऐसा ही प्रदर्शन कर रहे है। फर्स्ट क्लास में उनके औसत की बात करे तो वह सिर्फ डॉन ब्रैडमैन से पीछे हैं।

36 फर्स्ट क्लास मैच में उनके नाम 80.44 की औसत से 3380 रन है। जिसमें 12 शतक और 9 अर्धशतक शामिल है। उनका हाईएस्ट स्कोर 301* रन हैं।

इस बार की रणजी में भी वह अभी 2 शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं। उम्मीद है कि चयनकर्ता इस स्टार खिलाड़ी को जल्द मौका दे। जिससे ये भी वीवीएस की तरह भारत के मिडिल ऑर्डर को भविष्य में मजबूती दे पाए।

हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम में सरफराज खान को जगह न दिए जाने पर सोशल मीडिया में चयनकर्ताओं के ऊपर कई सवाल उठाए गए।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में बड़े बदलाव के साथ ऐसे नजर आ सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, देखें लिस्ट