Placeholder canvas

5 महीने से वापसी का इतंजार, सहवाग की तरह लगाता जमकर चौके-छक्के, फिर भी चयनकर्ता नहीं दे रहे मौका

ऋतुराज गायकवाड़ एक ऐसे बल्लेबाज है जो कभी आउट ऑफ फॉर्म हुए ही नहीं। पर सेलेक्टर्स द्वारा उन्हें पर्याप्त मौके मिले ही नहीं। इस खिलाड़ी के पास टीम को वीरेंद्र सहवाग जैसी शुरुआत देने की काबिलियत है। पर जरूरत है तो इनपर भरोसा दिखाने की और ज्यादा से ज्यादा मौके देने की।

हाल में डोमेस्टिक क्रिकेट में बल्ले से मचाया तहलका, वीरेंद्र सहवाग जैसी शुरुआत देने की काबिलियत

ऐसा नहीं है की ऋतुराज का बल्ला केवल आईपीएल में ही चलता है। वह डोमेस्टिक क्रिकेट में भी शानदार बल्लेबाजी करते आए है।

हाल की ही बात करे तो उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ शानदार शतक लगा अपनी टीम महाराष्ट्र को जीत दिलाई। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 7 छक्के लगाए। उन्होंने नाबाद 124 रन की पारी खेली।

ये भी पढ़ें- जो सहवाग, सचिन और कोहली नहीं कर सके, वो श्रेयस अय्यर ने 4 पारियों में कर रच दिया इतिहास

अक्टूबर महीने में भी उन्होंने सय्यद मुस्ताक अली ट्रॉफी में शानदार शतक लगा कर सबको प्रभावित किया था। गायकवाड़ ने उस समय केरल के खिलाफ केवल 68 गेंदों पर 114 रन बनाए। ये सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में उनका 4 पारियों में दूसरा शतक था। इससे पहले उन्होंने सर्विसेज के खिलाफ 65 गेंदों पर 112 रन बनाए थे।

ऋतुराज की हाल में इन पारियों से आप समझ सकते है की बाउंड्री में डील करने वाले इस खिलाड़ी के पास वीरेंद्र सहवाग जैसी पूरी पूरी काबिलियत है। पर फिर भी ये खिलाड़ी पिछले 5 महीने से टीम में अपनी चांस
का इंतजार कर रहा हैं।

पांच महीने से राष्ट्रीय टीम में नहीं मिला है मौका 2021 आईपीएल ऑरेंज कैप विनर खिलाड़ी को

ऋतुराज ने अपना आखिरी टी20 मैच आयरलैंड के खिलाफ जून में खेला था। उनके नाम 8 पारियों में 135 रन हैं। जो 124 की स्ट्राइक रेट से आए है। अगर ऋतुराज को टीम द्वारा लगातार मौके दिए जाते है तो वह टीम के लिए लाजवाब साबित हो सकते है। वहीं आईपीएल में ऋतुराज के नाम 36 मैचों में 1207 रन है जो 130 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से आए हैं। वहीं 2021 में उन्हें ऑरेंज कैप भी मिली थी।

ये भी पढ़ें- बल्लेबाजी में रोहित- कोहली से नहीं कम, घरेलू टूर्नामेंट में मचाता तूफान, फिर भी टीम इंडिया में एक मौका पाने के लिए तरस रहा स्टार