Placeholder canvas

वाजिद खान की मां को हुआ कोरोना, बेखबर है बेटे के निधन से

New Delhi: बॉलीवुड के पॉपुलर और सबके फेवरेट म्यूजिक कंपोजर और सिंगर वाजिद खान की अचानक मौ’त के बाद से पूरी एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री में शोक का माहौल है। वाजिद की मृ’त्यु किडनी में इंफेक्शन और कोरोना पॉजिटिव होने के कारण हुई थी। जहां पहले वाजिद के मौत की खबर ने सभी को सदमे में डाल दिया था वहीं अब खबर आ रही हैं कि वाजिद की रजीना खान भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई है।

बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम में छपी खबर के अनुसार मीडिया रिपोर्ट्स की तरफ से बताया जा रहा हैं कि वाजिद खान जब बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे तो उस दौरान उनकी मां उनके साथ वहीं पर मौजूद थी। इसके साथ ही अब रजीना खान की तबियत इस समय पहले से बेहतर बताई जा रही है।

1 5

वहीं अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वाजिद की मां को अपने बेटे के नि’धन की खबर के बार में कोई खबर नहीं बताई गई है। बता दें कि वाजिद खान को किडनी में इंफेक्शन के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वाजिद खान ने महज 42 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया है। हालांकि पहले भी कई बार उनके लंग्स में इंफेक्शन की खबर सुनने में आई थी। वैसे अभी तक वाजिद खान की मौत की असली वजह का खुलासा किया गया हैं, और ना ही ये बात साफ हो पाई हैं कि उनकी मौत कोरोना से हुई हैं ये फिर किडनी के इंफेक्श ने हुई है।

ये कहा जा रहा हैं कि जब वाजिद के इलाज के दौरान उनकी मां उनके साथ थी तभी वो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थी। बता दें कि साजिद – वाजिद की जोड़ी पूरे बॉलीवुड में बहुत ही फेमस थी। दोनों म्यूजिक कंपोजर भाईयों की जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्मों के गानों और बैकग्राउड म्यूजिक को कंपोज किया है।