Placeholder canvas

IND vs SL: भारत के खिलाफ T20 सीरीज से पहले लगा श्रीलंका टीम को झटका, दिग्गज खिलाड़ी हुआ बाहर

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 24 फरवरी को लखनऊ में तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले से ठीक पहले श्रीलंका टीम को एक बड़ा झटका लगा है।

अपनी गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को छकाने वाला आईपीएल का सबसे महंगा श्रीलंकाई खिलाड़ी T20 सीरीज से बाहर हो गया है। आपको बता दें कि इस महीने के शुरू में श्रीलंकाई टीम के दिग्गज खिलाड़ी वानिंदू हसारंगा (Wanindu Hasaranga) ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कोरोनावायरस का शिकार बन गए थे।

तब से लेकर यह खिलाड़ी कोरोनावायरस की ही चपेट में है। 22 फरवरी को रैपिड एंटीजन टेस्ट में उनकी रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आई है। बता दें, इस श्रीलंकाई गेंदबाज को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी ने 10.75 करोड़ों रुपयों में खरीदा था।

ऑस्ट्रेलिया के टूर पर कोरोनावायरस से संक्रमित हुए थे हसरंगा

वानिंदू हसरगा (Wanindu Hasaranga) ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बिनुरा फर्नांडो और कुसल मेंडिस के बाद कोरोनावायरस से संक्रमित हुए थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वानिंदू हसारंगा (Wanindu Hasaranga) पांच मैचों में सिर्फ दो मुकाबलों में ही खेल पाए थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई श्रीलंका की टीम ने सीरीज 1-4 गवां दी थी। 2 मैच खेलकर वानिंदू हसारंगा ने कुल 5 विकेट अपने नाम किए थे।

भारत के दौरे पर तीन टी-20 और दो टेस्ट खेलेगी श्रीलंका की टीम

srilanka sq

श्रीलंका की टीम को भारत दौरे पर तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। दौरे की शुरुआत T20 सीरीज के साथ होनी है। भारत और श्रीलंका के बीच लखनऊ में पहला t20 मैच 24 फरवरी को खेला जाएगा। इसके बाद के अगले दोनों T20 मैच धर्मशाला में खेले जाएंगे। टेस्ट सीरीज का पहला मैच मोहाली और दूसरा मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाएगा।

उधर, वेस्टइंडीज को T20 सीरीज में 3-0 की कड़ी शिकस्त देने के बाद भारतीय टीम की नजर अब अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप पर हैं। भारत के कप्तान रोहित शर्मा लगातार अपने बयानों में आईसीसी T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के बारे में बात कर रहे हैं। रोहित शर्मा चाहते हैं कि वर्ल्ड कप के पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को प्रैक्टिस का मौका मिल सके।