Placeholder canvas

भारत के पास है रवींद्र जडेजा जैसा धाकड़ ऑलराउंडर, बल्ले और गेंद से मचाता धमाल, पूर्व दिग्गज भी कर चुके तारीफ

मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के दौरे पर है जहां पर मेहमान टीम को सबसे पहले तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के जरिए भारतीय टीम आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में जुटेगी।

ऐसे में बात करते हैं एक ऐसे खिलाड़ी की जो मौजूदा समय में भारतीय टीम के स्क्वायड में मौजूद है और रवींद्र जडेजा जैसा धाकड़ ऑलराउंडर बनने की अपनी अंदर क्षमता रखता है।

आपको बताते चलें कि साल 2022 में वाशिंगटन सुंदर चोट के कारण टीम इंडिया के लिए अधिक मुकाबले नहीं खेल सके मगर इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए जब भी मौका मिला है गेंद और बल्ले दोनों से गजब का प्रदर्शन किया है।

ऐसे में सभी को विश्वास है कि यह खिलाड़ी आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए शानदार ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल ही में खेली गई वनडे मुकाबले की सीरीज के दौरान वाशिंगटन सुंदर तुरुप का इक्का बनकर उभरे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्ले से दिखाया था कमाल

आपको बताते चलें कि भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के एक मुकाबले में सिर्फ 16 गेंदों पर 37 रन बनाकर टीम इंडिया के स्कोर को 300 के पार पहुंचाने में अपना अहम योगदान दिया था।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: कब, कहां और कैसे देखें भारत vs बांग्लादेश के बीच पहले वनडे का लाइव प्रसारण, जानिए पूरी डिटेल

हालांकि इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को उस मुकाबले में विकेट नहीं मिल सका था, मगर उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दौरान काफी कम रन खर्च किए थे।

पूर्व दिग्गज कर चुके हैं इस ऑलराउंडर खिलाड़ी की तारीफ

टीम इंडिया के पूर्व लेग स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “वाशिंगटन सुंदर ऐसा कीमती पत्थर है जिसे तराशा जाना चाहिए और वह स्पिन ऑलराउंडर बनने के लिए ज्यादा उपयुक्त हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “यदि आप हार्दिक पांड्या को तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर मानते है तो हम वाशिंगटन सुंदर को स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर कह सकते हैं।”

वाशिंगटन सुंदर की खुलकर की सराहना

भारतीय टीम के पूर्व लेग स्पिनर शिव रामाकृष्णन ने आगे कहा,” दोनों टीम में पूरी तरह से फिट बैठेंगे क्योंकि दोनों बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सकते हैं।

उनमें से एक को पांचवें गेंदबाजी विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है या दोनों 10 ओवर साझा कर सकते हैं क्योंकि वे बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं। वॉशिंगटन ऐसा कीमती पत्थर हैं जो हमने खोजा है। उन्हें संभालना होगा और परिपक्व बनाना होगा।”

‘मानसिक तौर पर असाधारण हैं वाशिंगटन सुंदर’

पूर्व भारतीय दिग्गज ने अपनी बातचीत में आगे कहा,”आखिरी बार मैंने उन्हें एक कार्यक्रम में देखा था। वह बहुत पतले थे। अपने करियर के दौरान मैं भी पतला था, लेकिन वह मुझसे भी पतले थे।

लेकिन वह अब अच्छी शेप में नजर आ रहे हैं और मानसिक रूप से मजबूत हैं। जब आप मानसिक रूप से मजबूत होते हैं और बहुत फिट होते हैं तो आपका आत्मविश्वास अपने आप ऊंचा हो जाता है।”

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में ऐसा नजर आ सकती है टीम इंडिया का प्लेइंग 11, देखें संभावित लिस्ट