Placeholder canvas

WhatsApp ने जोड़ा अबतक का सबसे धमाकेदार फीचर

सबसे पॉपुलर मैसेजिंग एप WhatsApp समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए धमाकेदार फीचर लाता ही रहता है और अब WhatsApp कंपनी ने एक और ऐसा फीचर जोड़ा है. जो उनके यूजर्स को काफी रोमांचित करेगा.

दरअसल, WhatsApp पर हाल ही में से एक सबसे जबरदस्त फीचर आया है या फीचर रिकॉर्डिंग से संबंधित है. अभी तक मैसेज रिकॉर्ड करने के लिए यूजर को माइक पर लॉन्ग प्रेस करके रखना होता था, लेकिन अब ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं होगी. अब पर लॉक वॉइस रिकॉर्डिंग का फीचर आ गया है.

जिससे आप एक बार रिकॉर्डिंग चालू करने के बाद उसको दबाकर नहीं रखना पड़ेगा. इस फीचर को लाने से पहले इसकी बीटा वर्जन पर टेस्टिंग की गई थी.

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए WhatsApp ओपन करें. जिसके रिकॉर्ड मैसेज करना चाहते हैं. उसके चैट बॉक्स में जाए अब जहां मैसेज लिखते हैं. उसके राइट साइड में माइक का आइकन नजर आएगा.

वहां पर लॉन्ग प्रेस करेंगे, तो लॉक का निशान दिखेगा. उस लॉक को स्क्राल करने करने के बाद आपकी रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी.

आप अब आराम से फोन को नीचे रखकर मैसेज रिकॉर्ड कर सकते .हैं उसमें टाइमर भी दिखाई देगा कितना समय के लिए रिकॉर्ड करना चाहते हैं उतनी देर तक के लिए यह रिकॉर्ड कर सकते हैं.