Placeholder canvas

जब Rohit Sharma ने आखिरी दो गेंद पर छक्के जड़ टीम इंडिया को दिलाई थी सुपर ओवर में रोमांचक जीत

Rohit Sharma को सीमित ओवरों की क्रिकेट का सबसे ख़तरनाक खिलाड़ी यूं ही नहीं माना जाता हैं। बल्कि रोहित शर्मा ने अपने बल्ले से इसके सुबूत भी दिए हैं।

हम बात कर रहे हैं साल 2020 में 29 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी-20 मुकाबले की, जो मुकाबला रोमांच सुपर ओवर तक गया था, जहां पर रोहित शर्मा ने टीम सऊदी को लास्ट की 2 गेंदों पर दो सिक्स लगाते हुए जीत भारत की झोली में डाल दी थी।

रोहित शर्मा ने खेली थी तूफानी अर्धशतकीय पारी

Rohit Sharma

अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने Rohit Sharma 65 रन (40 गेंद, छह चौके और 3 सिक्स) की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत 5 विकेट खोकर 179 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम ने 6 विकेट खोकर 179 रन बनाकर मैच बराबरी पर ला दिया था। ऐसे में अब मुकाबला सुपर ओवर में जाना निश्चित था।

सुपर ओवर में कीवी टीम ने जसप्रीत बुमराह को निशाना बनाते हुए 17 रन कूट डालें थे। अब बारी थी भारत की। टीम इंडिया की तरफ से सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए Rohit Sharmaऔर केरल राहुल क्रीज पर उतरे। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत मुकाबला हार जाएगा। मगर Rohit Sharma ने सुपर ओवर की आखिरी की 2 गेंदों पर 2 छक्के जड़कर टीम इंडिया को अप्रत्याशित जीत दिला दी थी।

कुछ ऐसा रहा था सुपर ओवर का रोमांच :-

न्यूजीलैंड की इनिंग :

KANE SUPER

न्यूजीलैंड की तरफ से विलियमसन ने सुपर ओवर में बल्लेबाजी करते हुए पहली गेंद को डीप स्क्वायर लेग पर खेला जिस पर सिर्फ 1 रन बना था। सुपर ओवर की दूसरी गेंद को दूसरे बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने लांग आफ पर खेला जिस पर भी केवल 1 रन ही बना था।

जसप्रीत बुमराह ने यह गेंद लो फुलटोस डाली थी। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने जसप्रीत बुमराह के सुपर ओवर की तीसरी गेंद को स्क्वायर लेग पर 6 रन के लिए भेज दिया। इसके बाद चौथी गेंद पर विलियमसन ने पीछे हटकर वाइट लॉग ऑन पर खेलकर 4 रन बटोरे।

जसप्रीत बुमराह की पांचवी गेंद काफी तेज थी और इस गेंद को केन विलियमसन टाइमिंग के साथ नहीं खेल पाए लिहाजा उन्हें 1 रन ही इस बाल पर मिल सका। जसप्रीत बुमराह की सुपर ओवर की अंतिम गेंद पर मार्टिन गुप्टिल ने शानदार चौका जड़ा। यहां से भारत को मैच जीतने के लिए 1 ओवर में 18 रनों की दरकार थी।

टीम इंडिया की इनिंग :

Rohit Sharma

न्यूजीलैंड के लिए सुपर और करने के लिए टीम सऊदी मैदान पर उतरी जबकि भारत की तरफ से क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए Rohit Sharma और केयर राहुल आए। सुपर ओवर की पहली गेंद को रोहित शर्मा ने आन साइड पर खेला। इस गेंद को खेलने के बाद Rohit Sharma केएल राहुल के साथ कन्फ्यूजन में नजर आए केएल राहुल ने क्रीज नहीं छोड़ी।

कीवी विकेटकीपर टिम साइफर्ट गेंद नहीं रोक पाए और रोहित शर्मा अपने एंड पर पहुंच गए। इस तरह भारतीय टीम को पहली गेंद पर 2 रन मिले। ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने एक रन लिया। इसके बाद टीम सऊदी की तीसरी गेंद पर केएल राहुल ने क्रॉस होकर गेंद को लेक साइड पर स्वीप करते हुए 4 रन के लिए भेजा। (यहां से भारतीय टीम को 3 गेंदों पर 11 रनों की दरकार थी)।

भारतीय इनिंग के सुपर ओवर की चौथी बॉल पर केएल राहुल के बल्ले से सिर्फ 1 रन ही निकला। अब टीम इंडिया को 2 गेंदों पर 10 रनों की जरूरत थी। ऐसे में मान लीजिए कि भारतीय टीम को हर गेंद पर 6 रनों की जरूरत थी।

Rohit Sharma ने टीम सऊदी के ओवर की पांचवी गेंद को लेग पर छक्के के लिए बाउंड्री के बाहर भेजा। इसके बाद Rohit Sharmaने ओवर की अंतिम गेंद को भी बाउंड्री के बाहर भेजकर टीम इंडिया को इस बेहद रोमांचक मैच में जीत दिलाई थी। इसके साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की बढ़त भी बना ली थी।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, जानिए किन खिलाड़ियों को मिली जगह