Placeholder canvas

IND vs WI: जगह 1 ओपनर 3, किसे मिल सकता है शिखर धवन के साथ ओपनिंग का मौका? जानिए यहां

IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज में तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलने के लिए मौजूद है। जहां पर उसे आज, 22 जुलाई से सीरीज का पहला मैच खेलना है। इसके लिए चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शिखर धवन को टीम का नया कप्तान बनाया है। साथ ही मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ नजर आ रहे हैं।

आपको बताते चलें कि शिखर धवन ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में भी टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज किया था लेकिन रोहित की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे शिखर धवन के साथ अब वेस्टइंडीज के साथ पारी की शुरुआत करने का जिम्मा किस खिलाड़ी को मिलेगा। इस बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।

एक स्थान के लिए तीन खिलाड़ी ठोंक रहे हैं दावा

वेस्टइंडीज के दौरे पर टीम इंडिया की वनडे स्क्वायर में तीन ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जो रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करने का दावा ठोक रहे हैं। इस लिस्ट में ईशान किशन प्रमुख नाम हैं। जबकि शुभमन गिल (Ꮪhubman Gill) और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) भी रेस में शामिल हैं।

ऐसी स्थिति में टीम के कप्तान शिखर धवन और कोच राहुल द्रविड़ के सामने बड़ी कठिन चुनौती है। मुश्किल इस बात की है कि शिखर और राहुल द्रविड़ पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में किस खिलाड़ी को पारी की शुरुआत करने का जिम्मा सौंपेंगे।

1-ईशान किशन (ISHAN KISHAN)

Ishan Kishan

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज इशान किशन भारतीय टीम के लिए अब तक 3 मुकाबले ही खेल सके हैं। दूसरी तरफ उन्होंने T20 सीरीज में भारत के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

ईशान किशन को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में भी चांस दिया गया था।अब पूरी उम्मीद है कि टीम के कप्तान शिखर धवन और कोच राहुल द्रविड़ इस खिलाड़ी को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में ओपनिंग का जिम्मा सौंप सकते हैं।

2-ऋतुराज गायकवाड़ (RUTURAJ GAYAKWAD)

rituraj baiting

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज हैं। उन्हें अब तक भारत के लिए सिर्फ T20 इंटरनेशनल मुकाबलें खेलने का ही मौका मिला है। उन्होंने अब तक अपना वनडे डेब्यू नहीं किया है।

इन सब चीजों पर गौर करते हुए कोच द्रविड़ और कप्तान शिखर धवन इस खिलाड़ी को पहले वनडे मुकाबले में ना उतारने का फैसला कर सकते हैं।

3-शुभमन गिल (Ꮪhubman Gill)

shubhman gill23

शुभमन गिल (Ꮪhubman Gill) टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए हैं। लेकिन उन्हें वनडे क्रिकेट में अब तक केवल 3 मुकाबले खेलने का ही मौका मिला है।

ऐसे में कहा यह जा रहा है कि टीम के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान शिखर धवन किस खिलाड़ी को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि शिखर धवन के साथ शुभमन गिल (Ꮪhubman Gill) दाएं हाथ के बल्लेबाज होंगे। ऐसे में शिखर और गिल के बीच दाएं और बाएं का कांबिनेशन भी बन सकता है।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG : विराट कोहली के नाम पर दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड