Placeholder canvas

5 कारण, रोहित शर्मा से ज्यादा बेहतर कप्तान भारतीय टी20 टीम के हो सकते हैं हार्दिक पंड्या, आखिरी सबसे अहम

हार्दिक पंड्या: T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम को रोहित शर्मा की अगुवाई में टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हारकर बाहर का रास्ता देखना पड़ा था। ऐसे में भारतीय टीम का इस साल आईसीसी की ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया है।

अब साल 2024 में आईसीसी T20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा। अगले आयोजन तक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जो कि वर्तमान में भारतीय टी20 टीम के कप्तान हैं। वे उस दौरान 37 साल के हो जाएंगे। अब अटकलें ऐसी लग रही है कि आने वाले समय में टी20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथ में जा सकती है।

ऐसे में आईये जानते हैं 5 प्वाइंट से कैसे टी20 टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा से ज्यादा बेहतर कप्तान साबित हो सकते हैं हार्दिक पांड्या।

1. चोटों से लगातार जूझते नजर आते हैं रोहित शर्मा

रोहित शर्मा चोटों से भी जूझते नजर आ रहे हैं। ऐसे में भी समय-समय पर आराम करते हैं। दूसरी तरफ अगर बात करें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की तो पांड्या अभी केवल 29 साल के हैं और वे अभी टीम के लिए आठ 9 साल और क्रिकेट खेल सकते हैं। ऐसे में रोहित के बाद हार्दिक पांड्या T20 के कप्तान बनने के लिए सबसे उपयुक्त खिलाड़ी हैं।

2. टीम के लिए कर रहे हैं लगातार शानदार प्रदर्शन

आपको बताते चलें कि टीम इंडिया के दिक्कत ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या पिछले कुछ वर्षों से भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

हालांकि, साल 2021 के आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद हार्दिक पांड्या को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। जिसके बाद उन्होंने कप्तान के तौर पर आईपीएल में वापसी करते हुए गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को विजेता बनाया था। ऐसे में भी भारतीय टीम में वापसी करने में कामयाब रहे थे।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को मिला सहवाग जैसा नया ओपनर बल्लेबाज, केएल राहुल को जल्द कर सकता है रिप्लेस

3. पहली बार आईपीएल खेलने वाली गुजरात को पहली ही बार में बनाया चैंपियन

29 साल के हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की सरजमीं पर तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज 1-0 से अपने नाम करने में सफलता हासिल की है। ऐसे में हार्दिक पांड्या की नेतृत्व क्षमता पर सभी को विश्वास करना चाहिए।

हार्दिक पांड्या ने अपने नेतृत्व में आईपीएल में गुजरात टाइटंस को पहली बार में चैंपियन बनाया था। उस दौरान उन्होंने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हुए 15 मुकाबले खेल कर कुल 487 रन बनाने के साथ आठ विकेट भी अपने नाम किए थे।

4. इस साल भारत के लिए 34 में से खेले हैं 27 मुकाबले

अगर बात करें हार्दिक के व्यक्तित्व की तो उनके अंदर चुनौतियों को स्वीकार करने की काबिलियत है। वे किसी भी कंडीशन में टीम को बेहतर दिशा में ले जाने की क्षमता रखते है।

इतना ही नहीं वे दबाव में भी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करने का माद्दा रखते। और जरूरत पड़ने पर टीम इंडिया के लिए गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देते हैं। टीम इंडिया ने साल 2022 में कुल 34 T20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से हार्दिक पांड्या 27 मुकाबलों में मैदान पर दिखाई दिए हैं।

5. वापसी के बाद दिखाए हैं तेवर

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने आईपीएल के जरिए टीम में वापसी करते हुए तकरीबन 146 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 607 रन जोड़े हैं। इसके अलावा उन्होंने 20 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

आगामी वर्ल्ड कप पर फोकस करते हुए रोहित शर्मा सेटी20 की कप्तानी लेकर हार्दिक पांड्या को T20 का नया कप्तान बनाया जा सकता है। अगर बोर्ड ऐसा करता है तो निश्चित तौर पर आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा पर से टी-20 का प्रेशर रिलीज होगा।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में डेब्यू के लिए तैयार 3 दिग्गज खिलाड़ियों के बेटे, क्रिकेट जगत में पिता जैसा कमा सकते हैं नाम