Placeholder canvas

शोएब अख्तर क्यों कर रहे हैं भारत के फाइनल में पहुंचने की दुआ, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबले हारने के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ जीत की राह पर लौटी है। टीम इंडिया ने अपने चौथे मुकाबले में 5 नवंबर को स्कॉटलैंड को हराते हुए टूर्नामेंट की दूसरी जीत दर्ज की है। जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया की सराहना की है। उन्होंने कहा कि वह टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने के लिए दुआ कर रहे हैं।

शोएब अख्तर टीम इंडिया को फाइनल खेलते हुए चाहते हैं देखना

shoeb akhter tr 1

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर कहा,”हम टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि भारत फाइनल में पहुंचे, क्योंकि हम फाइनल में भारत को हराना चाहते हैं. इसलिए हम टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने के लिए दुआ कर रहे हैं. हम दुआ कर रहे हैं कि भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई करे. हम फाइनल में भारत को एक और ‘मौका’ देना चाहते हैं।”

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: स्काॅटलैंड के खिलाफ मिली शानदार जीत का क्रेडिट जानिए विराट कोहली ने किसे दिया

किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना सही नहीं : अख्तर

akhter teem india

पाक के पूर्व तेज गेंदबाज ने मौका – मौका विज्ञापन पर तंज करते हुए कहा कि अभी मजेदार नहीं रहा है। किसी देश की भावनाओं को ठेस पहुंचाना सही नहीं है। पाकिस्तान एक गौरवशाली है। शोएब अख्तर ने टीम इंडिया को सलाह देते हुए आगे कहा कि भारत को शुरू से ही अटैकिंग क्रिकेट खेलनी चाहिए थी। अख्तर ने कहा, “मेरा मानना है कि भारत के लिए टूर्नामेंट खुला हुआ है. उसके दो मैच आसान हैं. वो बड़े अंतर से ये मैच जीते तो आगे जा सकता है।”

ये भी पढे़ं- जब बीच मैदान पर My Name is Lakhan पर अचानक डांस करने लगे विराट कोहली, देखिए मजेदार वीडियो

आपको बता दें कि टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच बीते माह के रविवार यानी कि 24 अक्टूबर को महा मुकाबला खेला गया था। जिसमें पाकिस्तान की टीम ने भारत को 10 विकेट की करारी मात दी थी। हारने के बाद टीम इंडिया ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए थे जिसे पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने बिना विकेट खोए ही हासिल कर लिया था। किसी भी विश्व कप में पाकिस्तान की टीम इंडिया पर यह पहली जीत थी।