Placeholder canvas

पाकिस्तान को मिली शर्मनाक हार के बाद झलका बाबार आजम का दर्द, बताया एशिया कप के फाइनल में कहां हुई चूक

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेला गया। इस मुकाबले में श्रीलंका की अपेक्षा पाकिस्तान को खिताब जीतने का बड़ा दावेदार माना जा रहा था। लेकिन मुकाबले के बाद रिजल्ट विपरीत निकला।

टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला हारने वाली श्रीलंका की टीम को सभी कमजोर आंक रहे थे लेकिन उसने फाइनल मैच में पाकिस्तान को 23 रनों से पटखनी देकर है छठी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। पाकिस्तान की हार के बाद कप्तान बाबर आजम ने हार के कारण गिनाए हैं।

20 से 25 रन ज्यादा दिए : बाबर आजम

2 32

लंका के हाथों फाइनल हारने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के चेहरे पर हार का दर्द साफ तौर पर झलक रहा है।

पोस्टर प्रेजेंटेशन सेरेमनी में बाबर आजम ने कहा,”शानदार क्रिकेट खेलने के लिए श्रीलंका को बधाई। हमने पहले आठ ओवरों तक उन पर अपना दबदबा कायम रखा, लेकिन राजपक्षे को जो पार्टनरशिप मिली वह अद्भुत थी। यह एक अच्छा विकेट था और दुबई में खेलना हमेशा अच्छा होता है। हमने अपनी क्षमता के अनुसार बल्लेबाजी नहीं की। हमने अच्छी शुरुआत की, लेकिन हमने 15-20 अतिरिक्त रन दिए और अच्छा फिनिश नहीं कर सके।”

पाकिस्तान के कप्तान में अपनी टीम के बल्लेबाजों को कोसा

babar azam fi

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने आगे कहा,”हमें बहुत सारी सकारात्मकताएं मिलीं, जिनसे हमें सीखना है। फाइनल में गलतियों की संभावना कम होती है। हमारी फील्डिंग सही नहीं थी और बल्लेबाजी में भी हम इसे अच्छी तरह से फिनिश नहीं कर सके, लेकिन मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह और मोहम्मद नवाज हमारे लिए पॉजिटिव थे। उतार-चढ़ाव तो रहेगा, लेकिन बेहतर होगा कि हम कम गलतियां करें।” 

गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम एशिया कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी लेकिन फाइनल के मुकाबले में उसकी फील्डिंग बेहद खराब रही और बाद में बैटिंग करते हुए बल्लेबाज भी पूरी तरह से नाकाम रहे। ऐसे में पाकिस्तान की टीम को हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका के लिए भानुका राजपक्षे ने 71 रनों की शानदार पारी खेली जबकि वानिंदू हसारंगा ने 36 रनों की पारी खेलने के साथ तीन विकेट भी हासिल किए।