Placeholder canvas

सिर्फ 6 मैच खेलकर रोहित शर्मा को होती है थकान? वेस्टइंडीज दौरे पर आराम दिए जाने पर भड़के फैंस

बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मुकाबलों के लिए भारतीय टीम की घोषणा की है। इस टीम की कमान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को दी गई है।

वहीं, टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah), मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत (Rishabh pant) को आराम दिया गया है।

ऐसे में अब Rohit Sharma के फैंस ने हिटमैन को आराम देने के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं। ऐसे में कुछ लोग सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालते हुए लिख रहे हैं कि Rohit Sharma को कप्तानी ही क्यों दी गई? या तो उन्हें आराम दिया जाता है या फिर वह चोटिल रहते हैं। वहीं कुछ फैंस पूछ रहे हैं कि क्या सिर्फ 6 मैच खेलकर ही रोहित थक जाते हैं?

विराट के कप्तानी छोड़ने के बाद Rohit Sharma को बनाया गया था नया कप्तान

02 11 2021 viratkohliani4 22173170

आपको बताते चलें कि हिटमैन Rohit Sharma को आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद विराट कोहली के इस्तीफा देने के बाद टीम का नया टी ट्वेन्टी फॉर्मेट का कप्तान चुना गया था। इसके बाद उन्हें वनडे और फिर टेस्ट टीम का भी कप्तान बना दिया गया था।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली थी वनडे टीम की कमान

rohit eng pra

Rohit Sharma को दक्षिण अफ्रीका के टूर से पहले वनडे क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। हालांकि चोट के कारण वो दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर नहीं जा सके थे और दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भारतीय टीम के टेस्ट सीरीज हारने के बाद विराट कोहली ने टीम इंडिया की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था।

विराट के ऐसा करने के बाद बीसीसीआई ने रोहित को टेस्ट क्रिकेट की भी कप्तानी सौंप दी थी। हाल ही में खेले गए एजबेस्टन टेस्ट मुकाबले से पहले कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मुकाबले में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। रोहित शर्मा कप्तान बनने के बाद कभी चोट से तो कभी आराम के चलते ज्यादातर टीम से बाहर रहते हैं। ऐसे में फैंस द्वारा सवाल उठाना लाजिमी है।

गौरतलब है कि हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मुकाबले से पहले रोहित शर्मा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। जिसके बाद बीसीसीआई ने भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टेस्ट मुकाबले के लिए टीम का नया कप्तान बनाया था।

बुमराह की कप्तानी में टेस्ट मुकाबले के 3 दिनों तक भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा था लेकिन चौथे और पांचवे दिन भारतीय टीम ने मुकाबले पर से पकड़ गवा दी थी। जिसके चलते टीम इंडिया को एजबेस्टन टेस्ट मैच में 7 विकेट से कड़ी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: कोहली, पंत के बगैर पहले T20 में ऐसे हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, देखें लिस्ट