Placeholder canvas

क्या इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट से पहले फिट हो जायेंगे रोहित, उनकी अनुपस्थिति में कौन करेगा ओपनिंग?

बीते शनिवार को रैपिड एंटीजेन टेस्ट में कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद इंग्लैंड दौरे पर मौजूद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना संक्रमित होने की वजह से लिसेस्टरशायर के खिलाफ ड्रॉ मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए भी नहीं उतरे, लेकिन अन्य खिलाड़ी रविवार को उतरे।

रोहित शर्मा

ऐसे में अन्य किसी खिलाड़ी पर खतरा नहीं है। वहीं, इस बीच खबर आ रही है कि रोहित टेस्ट से पहले फिट हो भी सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट 1 जुलाई से शुरू होना है। यह मैच पिछले साल नहीं खेला जा सका था। 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया अभी 2-1 से आगे है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैच की सीरीज भी होनी है।

रोहित शर्मा

मीडिया को खबरों के अनुसार, रोहित शर्मा का कोरोना नेगेटिव रिजल्ट आते ही वे टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे। इंग्लैंड में कोई क्वारंटाइटन का प्रोटोकॉल नहीं है। टीम के प्रोटोकॉल पर सब निर्भर करेगा। बोर्ड की ओर से अब तक बताया गया है कि मेडिकल टीम उनकी देखरेख कर रही है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि वे समय से ठीक हो सकते हैं और मैच में खेल सकते हैं। उप-कप्तान केएल राहुल पहले ही चोट के कारण बाहर हो चुके हैं।

रोहित शर्मा

टेस्ट सीरीज के लिए शुभगन गिल, रोहित शर्मा और केएल राहुल के तौर पर 3 ओपनर्स को मौका दिया गया था। इनमें से राहुल के चोटिल होने के बाद किसी दूसरे को नहीं भेजा गया। ऐसे में यदि रोहित समय से फिट नहीं होते हैं, तो मयंक अग्रवाल को पहले टेस्ट से पहले बर्मिंघम भेजा जा सकता है। अगले कुछ दिनों में इसे लेकर स्थिति साफ हो सकती है। अभ्यास मैच में टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को भी ओपनिंग करने का मौका दिया है। हनुमा विहारी भी टेस्ट में ओपनिंग करते रहे हैं। Also Read : जब जरूरत होती है तो फेल हो जाते हैं रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल: कपिल देव

रोहित शर्मा

वहीं, चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा अभी डबलिन में हैं। वे यहां भारत और आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज देखने आए हैं। इसके बाद वे यूके जाएंगे। रोहित के नहीं होने पर ऐसे में वे नए कप्तान की घोषणा कर सकते हैं। आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत में से किसी एक को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। Also Read : IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट से पहले कोरोना संक्रमित पाये गये टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा