Placeholder canvas

IND vs SA: हार्दिक पांड्या की वापसी से इस खिलाड़ी की बढ़ी मुसीबत, भारतीय प्लेइंग-11 में जगह मिलना मुश्किल

इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन -15 के संपन्न होने के बाद अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पांच T20 मुकाबलों में भरपूर रोमांच मिलेगा। भारत की सरजमीं पर खेली जाने वाली पांच टी-20 मुकाबलों की यह सीरीज 9 जून से लेकर 19 जून तक खेली जाएगी।

इस सीरीज के जरिए भारत के कई खिलाड़ियों ने भी टीम में वापसी की, जिसमें दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या का प्रमुख नाम शामिल है।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का टीम इंडिया में लौटना जहां विपक्षी टीम के लिए मुश्किल होने वाला है तो वहीं टीम इंडिया में शामिल एक विस्फोटक खिलाड़ी के लिए भी खतरे की घंटी साबित होने वाला है। हम यहां पर जिस खिलाड़ी बात कर रहे हैं वह बीते कुछ समय से टीम इंडिया की स्क्वायड में शामिल है।

हार्दिक पांड्या की टीम में रहते अंतिम – 11 में जगह बनाना होगा मुश्किल

venki bat

दरअसल, टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) के बाद पहली बार टीम इंडिया का हिस्सा बने हैं। हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद हरफनमौला वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) बीते कुछ समय से भारतीय टीम में शामिल हैं, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है।

ऐसे में अब जब भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी तो वेंकटेश अय्यर को प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ेगा।

IPL 2022 में बुरी तरह फ्लॉप हुए वेंकटेश अय्यर

venki 2022

साल 2022 के आईपीएल में वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मैदान पर नजर आए थे। उन्होंने इस सत्र में केकेआर के लिए 12 मुकाबले खेल कर 16.55 की एवरेज से महज 182 रन ही बना सके थे। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक फिफ्टी निकाल सकी थी।

यह युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए अब तक दो वनडे और दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुका है। ओडीआई में उनके बल्ले से 12 की औसत के साथ महज 24 रन निकले हैं। जबकि T20 में वे अब तक 133 रन बना चुके हैं। इसके अलावा वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने 5 विकेट भी चटकाए हैं।

हार्दिक पांड्या ने गुजरात की खिताबी जीत में निभाई थी अहम भूमिका

hardik devid

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी नई नवेली गुजरात टाइटंस का सफल नेतृत्व करते हुए टीम को पहली ही बार में आईपीएल का चैंपियन बनाया है। इस सत्र में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम अंक तालिका में टॉप पर रही थी।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) द्वारा साल 2022 के आईपीएल में लिए गए DRS के सटीक फैसलों ने उन्हें और प्रभावी बनाया है। हार्दिक पांड्या ने अपने कुशल नेतृत्व के अलावा गुजरात टाइटंस के लिए बल्ले से 400 से अधिक रन बनाने के अलावा 8 विकेट भी प्राप्त किए थे।

ये भी पढ़ें- आकाश चोपड़ा ने T20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी भारतीय टीम, कोहली-रोहित को बाहर कर इन्हें बनाया कप्तान, देखें लिस्ट