Placeholder canvas

थाने पहुंची महिला, बोलीं- करवाचौथ पर पति ने नहीं दिला रहा मैचिंग साड़ी, लिपिस्टिक और मेकअप का सामान

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रदेश में महिलाओं पर होने वाले उत्पीड़न के बाढ़ते केस की त्वरित सुनवाई और समाधान करने के लिए राज्य के सभी थानों में वुमन हैप्ल डेस्क को स्थापित कर रहे है। वहीं इसी बीच एक बहुत ही अनोखी खबर सामने आई है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति के अंतर्गत स्थापित किए गए इस वुमन हेल्प डेस्क को शुरू हुए अभी कुछ ही दिन ही हुए है। ऐसे में प्रदेश की महिलाएं आए दिन अपनी पारेशानियों को लेकर थाने में बुमन हेल्प डेस्क के पास लेकर पहुंच रही है और अपनी शिकायत दर्ज करवा रही है।

1 1

अब तक प्रदेश में इस डेक्स के जरिए जीतने केस सामने आए उसमे सबसे ज्यादा बड़ी संख्या घरेलू हिं’सा से जुड़ी हुई है। ऐसे में इसी बीच उत्तर प्रदेश के चंदौली के सदर कोतवाली में एक बहुत ही अनोखा केस सामने आया है। दरअसल आज सदर कोतवाली के बुमन हैप्ल डेस्क पर एक महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

जिसमें महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि वो उसे करवा चौथ के मौके पर मैचिंग की साड़ी, लिपस्टिक, चूड़ी और बाकी मेकअप का सामान खरीद कर नहीं दिला रहा है। ऐसे में वो चाहती है कि उनके पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही इस महिला ने अपनी शिकायत में आगे बढ़ते हुए कहा कि उनके पति हर रोज के दिन उन्हें प्र’ताड़ित करते रहते है।

1 6

महिला ने कहा कि उसके पति घर पर कभी कोई काम टाइम पर नहीं करते है। इतना ही नहीं अगर महिला के कहे अनुसार माने तो उसके पति जब घर में रसोई गै’स खत्म हो जाती है तो टाइम पर सिलेंडर लेकर नहीं आते और कहते है कि उपले और लकड़ी पर खाना बनाने के लिए कहते है। महिला ने वहां बैठे सभी पुलिस कर्मियों को बताया की आए दिन वो अपने पति की इस हरकतों से बुरी तरह से तं’ग हो गई है, इस लिए वो चाहती है कि पुलिस इस मामले में उनके पति के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाही करें।