Placeholder canvas

वर्ल्ड कप 2023 में इन दिग्गज खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी, यहां देखें 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया की लिस्ट

वर्ल्ड कप 2023: अगले साल वर्ल्ड कप खेला जाना है। अभी से हर टीम इसके लिए तैयारी शुरू करने लगी हैं। भारतीय टीम में भी इस वर्ल्ड कप 2023 के लिए कई दिग्गजों की छुट्टी हो सकती हैं। कुछ ऐसी नजर आ सकती है 15 सदस्यीय टीम।

ओपनर्स

जिस तरह से श्रीलंका की सीरीज के लिए शिखर धवन को टीम से बाहर कर दिया गया। इसे ये बात साफ हो गई है कि मैनेजमेंट युवाओं को ज्यादा मौके देंगे। ऐसे में शिखर और के एल राहुल का पत्ता कटना तय है। टीम में बतौर ओपनर रोहित शर्मा, ईशान किशन और शुभमन गिल को जगह दी जायेगी।

मिडल ऑर्डर

वहीं मिडिल ऑर्डर में टीम में अनुभवी विराट कोहली ( जिनका ये आखिरी वर्ल्ड कप होगा) की जगह भी लगभग पक्की है। उनके अलावा स्क्वाड में हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर होंगे। श्रेयस का फॉर्म फिलहाल ओडीआई में सबसे बेहतरीन हैं। इसके अलावा ऋषभ पंत पर मैनेजमेंट हमेशा भरोसा जताती हैं।

ये भी पढ़ें- ICC टी20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

ऑल राउंडर

ऑल राउंडर के तौर पर रविंद्र जडेजा की वापसी होना तय है। जडेजा चोटिल होने से पहले टीम के मुख्य ऑल राउंडर थे। उनके अलावा इस स्क्वाड में वॉशिंगटन सुंदर को भी जगह मिल सकती हैं। उन्होंने हाल में बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया हैं।

गेंदबाज

स्पिनर के तौर पर कुलचा (कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल) की जोड़ी इस टीम का हिस्सा होगी। ये दोनों साथ में और भी ज्यादा खतरनाक सिद्ध होते है। कुलदीप ने जहां शानदार वापसी की है। वहीं युजवेंद्र चहल को एक मझा हुआ खिलाड़ी माना जाता है।

तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की वापसी तय हैं। जसप्रीत टीम के मुख्य विकेट टेकर है। उनके अलावा इस साल बुमराह की कमी को पूरा करने वाले अर्शदीप को भी इस स्क्वाड में जगह मिलेगी। वहीं भुवनेश्वर कुमार का पत्ता कटना तय माना जा रहा है। इसके अलावा मोहम्मद सिराज भी तेज गेंदबाजी यूनिट का हिस्सा होंगे। इन तीनों के अलावा एक और तेज गेंदबाजी विकल्प हार्दिक पांड्या है।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा, ईशान किशन, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव , युजवेंद्र चहल

ये भी पढे़ं- गौतम गंभीर की टीम ने जिस धाकड़ खिलाड़ी को किया था बाहर, अब 11 छक्के और 14 चौके ठोक बल्ले से दिया करारा जवाब