Placeholder canvas

World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 के लिए सीधे क्वालीफिकेशन की राह में साउथ अफ्रीकी टीम ने खुद डाले रोड़े, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज को किया कैंसिल

World Cup 2023 : दक्षिणी अफ्रीकी क्रिकेट टीम के एक फैसले ने जहां एक ओर, उन्हें मुश्किल में डाल दिया है, तो वहीं दूसरी ओर उनके इस फैसले से ऑस्ट्रेलिया को काफी फायदा पहुंचा है। दरअसल साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम ने अगले साल भारत में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफिकेशन करने की अपनी राह में मुश्किल पैदा कर ली है। साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर होने वाली तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज को कैंसिल कर दिया है। ऐसे में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 सुपर लीग सीरीज में ये अंक ऑस्ट्रेलिया को मिल जाएंगे।

साउथ अफ्रीका की टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 सुपर लीग के प्वॉइंट्स टेबल पर 11वें पायदान पर है। ऐेसे में टीम का सीधे क्वालीफाई करना मुश्किल लग रहा है। वहीं, अगर ऑस्ट्रेलिया को 30 अंक मिल जाते हैं, तो साउथ अफ्रीका की टीम और भी नीचे जा सकती है। इस वजह से साउथ अफ्रीका की टीम का वर्ल्ड कप 2023 के लिए सीधे क्वालीफाई करना अब मुश्किल हो गया है, क्योंकि टीम ज्यादा वनडे नहीं खेल पायेगी।

World Cup 2023

World Cup 2023 : बोर्ड चाहता है कि उनके खिलाड़ी नई टी20 लीग के लिए उपलब्ध हों

मिली जानकारी के अनुसार जनवरी में साउथ अफ्रीका की टीम को ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज खेलनी थी, जिसे अब साउथ अफ्रीका ने कैंसिल कर दिया है, क्योंकि बोर्ड चाहता है कि उनके खिलाड़ी नई टी20 लीग के लिए उपलब्ध हों। इस वजह से साउथ अफ्रीका की टीम टेस्ट सीरीज खेलने के बाद स्वदेश लौट आएगी।

वनडे सीरीज कैंसिल होने की वजह से 30 प्वाइंट ऑस्ट्रेलिया को मिलने वाले हैं, जिसके लिए आईसीसी के अप्रूवल का इंतजार है। ICC टूर्नामेंट की चोकर कही जाने वाली साउथ अफ्रीका की टीम अगर सीधे क्वालीफिकेशन की रेस से बाहर हो जाती है तो फिर टीम को क्वालीफिकेशन राउंड से गुजरना पड़ेगा। उस स्थिति में साउथ अफ्रीका की टीम क्वालीफाई तो कर सकती है, लेकिन टीम को लगातार ज्यादा मैच खेलने होंगे। हालांकि, साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने ये भी कहा था कि अगर सीरीज रीशेड्यूल की जाती है तो हम खेलने के लिए तैयार हैं।