वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया को हुआ बंपर फायदा, बांग्लादेश का क्लीन स्वीप के बाद ऐसे बन रहे नए समीकरण

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: भारतीय टीम ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज को अपने नाम कर लिया है। वहीं इस सीरीज में टीम इंडिया की जीत के साथ पाकिस्तान का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का रास्ता बंद हो गया है, हालांकि ऐसा भी नहीं है कि भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए अगले साल यानी 2023 में होने वाली टेस्ट सीरीज को जीतना होगा। बता दें कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है।

वर्तमान में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में पहुंचने की रेस में केवल 4 ही टीमें है जिनमें भारत, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें शामिल है। वही हाल ही में पाकिस्तान की टीम फाइनल की रेस से बाहर हुई है। पाकिस्तान से पहले न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीमें पहले ही बाहर हो चुकी है।

टीम इंडिया का विनिंग परसेंटेज 58.93 

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम का विनिंग परसेंटेज 58.93 हो गया है इसके बाद भारतीय टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर आ गई है।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने के बाद चेतेश्वर पुजारा के बदले तेवर, दिया ये बड़ा बयान

वहीं टॉप पर अभी ऑस्ट्रेलिया की टीम है जिसका मैच विनिंग परसेंटेज 76.92% है। वहीं इसके बाद तीसरे नंबर पर 54.55% के साथ साउथ अफ्रीका की टीम है वहीं चौथे स्थान पर श्रीलंका की टीम 53.33 प्रतिशत के साथ मौजूद है।

इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान के पास कुछ उम्मीदें बाकी थी परंतु दूसरी और भारतीय टीम ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में हरा दिया।

यदि भारतीय टीम बांग्लादेश से दूसरा मैच हार जाती और फिर ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ सभी टेस्ट मैचों में जीत दर्ज कर लेती तो पाकिस्तान की टीम के टॉप 2 में फिनिश कर सकती थी परंतु अब यह संभव नहीं हो पाया। अब पाकिस्तान की टीम केवल टॉप 4 में ही पहुंच सकती है।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान मूल के खिलाड़ी को प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स ने किया शामिल, 150 के स्ट्राइक से बल्ले से मचाता कहर