Placeholder canvas

MI vs RCB : कप्तान हरमनप्रीत के इस मास्टरस्ट्रोक ने रखी मुंबई इंडियंस के जीत की नींव, 9 विकेट से आरसीबी को दी मात

MI vs RCB : मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकेट से हरा विमेंस प्रीमियर लीग में लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है। खेले जा चुके मैच में 156 के लक्ष्य का पीछा मुंबई की टीम ने 1 विकेट के नुकसान में मात्र 14.2 ओवर में कर लिया। हेली मैथ्यूज प्लेयर ऑफ द मैच रही।

पावरप्ले के अंदर टीम ने गवांए चार विकेट, हरमनप्रीत के मास्टरस्ट्रोक से स्मृति आउट

पहले बल्लेबाजी करने आई रॉयल चैलेंजर्स की टीम को पिछले मैच की तरह ही स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन ने तेज शुरुआत दिलाई। पर मुंबई इंडियंस की पहले मैच की सुपरस्टार रही साइका इशाक ने सोफी को महज 16 रन पर आउट कर टीम की वापसी करवाई। अपने इसी ओवर में उन्होंने दिशा को आउट किया।

इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत ने एक बेहद अच्छा दांव चला जब उन्होंने स्मृति के खिलाफ ऑफ स्पिनर हेली मैथ्यूज को उतारा। उनका ये दांव टीम के काम आया और स्मृति 23 रन के निजी स्कोर पर आउट हुई।

हरमनप्रीत के इस मास्टर स्ट्रोक ने टीम की जीत की नींव रखी। क्योंकि पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी थी। अगर स्मृति एक दो ओवर और टिकती तो वह एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती थी। इसके अगले ही गेंद में उन्होंने हीथर नाइट को गोल्डन डक पर आउट कर टीम को पावरप्ले के अंदर ही 4 विकेट दिला दिए।

निचले क्रम के बैटर ने टीम का स्कोर पहुंचाया 150 पार

एलेसी पेरी और रिचा घोष (28) के बीच एक अच्छी साझेदारी शुरू हुई। पर पेरी खराब तालमेल के चलते रन आउट हुई। इस समय आरसीबी का स्कोर 71 रन था। लग रहा था कि टीम शायद ही 100 रन भी बना पाए पर इसके बाद निचले क्रम की बैटर ने अच्छा योगदान दिया।

ये भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच बने 8 रिकाॅर्ड, हेली मैथ्यूज ने रचा इतिहास तो सायका इशाक ने किया कमाल

कनिका आहूजा (22) , श्रेयंका (23) और मेगन शूट (20) ने टीम का स्कोर 150 पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। टीम 18.4 ओवर में 155 रन पर ऑल आउट हुई। मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट हेली मैथ्यूज ने लिए। उन्होंने तीन विकेट लिए।

हेली मैथ्यूज और नेट सेवियर ने लगाए धमाकेदार अर्धशतक, टीम को दिलाई जीत

इस लक्ष्य का पीछा करने आई मुंबई की टीम को यस्तिका भाटिया और हेली मैथ्यूज ने शानदार शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने मात्र 5 ओवर में 45 रन बना दिए। यस्तिक 23 रन बना कर प्रीति बोस का शिकार बनी।

पर इसके बाद हेली मैथ्यूज और नेट सेवियर ने बल्लेबाजी का ऐसा प्रदर्शन किया की आरसीबी के खिलाड़ी केवल दर्शक बने रह गए। इन दोनों ने मात्र 56 गेंद पर 114 रन की नाबाद साझेदारी की। हेली ने 38 गेंद पर नाबाद 77 रन बनाए वहीं नेट ने 29 गेंद पर नाबाद 55 रन की पारी खेली। इन दोनों ने टीम को 34 गेंद शेष रहते 9 विकेट से जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें- हरमनप्रीत कौर के तूफ़ानी बल्लेबाजी में उड़ी गुजरात की टीम, मुंबई इंडियंस ने 143 रनों से जीता पहला मुकाबला