Placeholder canvas

WTC : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया हुई मजबूत, भारतीय टीम की बढ़ी मुश्किलें

भारतीय क्रिकेट टीम हाल ही में बांग्लादेश के हाथों वनडे सीरीज 1-2 से हार चुकी है। बांग्लादेश की सरजमीं पर मेहमान टीम को टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में वेस्टइंडीज को कड़ी मात दी है।

इसके बाद आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया पहले से और अधिक मजबूत हो गई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम को अब फाइनल मुकाबले का टिकट कटाने के लिए केवल कुछ ही मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी। ऐसे में भारतीय टीम की माथे की चिंता की लकीरें और गहरी हो गई हैं।

चौथे स्थान पर है टीम इंडिया

अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका (2021-23) पर गौर करें तो मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया की टीम 75 फ़ीसदी विन परसेंटेज के साथ टॉप पर है, वहीं अगर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज टीम की बात करें तो दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम है। दक्षिण अफ्रीका की टीम अब तक 60 फ़ीसदी विन परसेंटेज हासिल कर चुकी है।

तीसरे नंबर पर श्रीलंकाई टीम का नाम आता है। जिसका विन परसेंटेज 53.33 फीसदी है। वही इस अंक तालिका में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया 52.08 विन परसेंटेज के साथ चौथे स्थान पर है।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया में दिखेंगे बड़े उलटफेर, इन 11 खिलाड़ियों को मिल सकता मौका

आखिरी पायदान पर है बांग्लादेश

बात करें अगर पांचवे स्थान पर काबिज टीम की तो नंबर पांच पर पाकिस्तान की टीम है‌। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में हाल ही में t20 वर्ल्ड कप अपने नाम करने वाली इंग्लैंड की टीम छठे स्थान पर है।

वेस्टइंडीज की टीम सातवें पर लुढ़क गई है। आठवें नंबर पर केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड मौजूद है। वहीं अगर अंतिम पायदान पर काबिज टीम की बात करें तो अंतिम पायदान पर बांग्लादेश की टीम है।

चार टीमों के बीच छिड़ी हुई है फाइनल में पहुंचने की जंग

अगर मौजूदा परिस्थितियों को देखें तो इस वक्त आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए चार टीमों के बीच फाइनल की जंग है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेली जाएगी, भारतीय टीम बांग्लादेश से खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलेगी।

इन सीरीजों जरिए फैसला होगा कि किस टीम को फाइनल का टिकट मिलेगा। लेकिन ध्यान रखने वाली बात है कि यदि ऑस्ट्रेलिया की टीम दक्षिण अफ्रीका को 3-0, 2-0 या फिर 2-1 से हराने में कामयाबी पाती है तो फाइनल में पहुंचने के उसके चांस अधिक होंगे।

फाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को करनी होगी कड़ी मेहनत

दूसरी तरफ भारतीय टीम को फाइनल में जगह बनाने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी। इसके साथ ही रोहित के नेतृत्व वाली टीम इंडिया को चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी मात देनी होगी। अगर भारतीय टीम ऐसा करने में कामयाब भी होती हैं तो भी उसके जीत का प्रतिशत 70 से कम ही रहेगा।

मगर ऐसी स्थिति में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका को विन परसेंटेज के जरिए पछाड़ सकती है और भारतीय टीम इंग्लैंड में अगले वर्ष खेले जाने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट पा सकता है। मगर किस टीम को फाइनल का टिकट मिलेगा अभी से कुछ कहना जल्दबाजी होगी।

ये भी पढ़ें :बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया में दिखेंगे बड़े उलटफेर, इन 11 खिलाड़ियों को मिल सकता मौका