Placeholder canvas

WTC Points Table : इंग्लैंड की जीत से बदला पूरा समीकरण, जानिए WTC रैंकिग में किस पायदान पर पहुंचा भारत

WTC Points Table: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में अंग्रेजों ने जीत दर्ज करने के साथ ही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की अप्रत्याशित बढ़त हासिल कर ली है।

इंग्लैंड की टीम ने जो रूट के शानदार प्रदर्शन के दम पर इस मुकाबले में कीवी टीम को परास्त किया है। जिसकी बदौलत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल बड़ा बदलाव हुआ है। एक तरफ जहां इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को इस मैच में हार और जीत से अधिक फायदा नहीं दिखाई पड़ा है तो वहीं टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड की हार फायदेमंद रही है।

जीत के साथ आठवें स्थान पर पहुंची इंग्लैंड

आपको बताते चलें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेले जा रहे इस मुकाबले में जीत हासिल करने के साथ इंग्लैंड की टीम WTC की अंक तालिका में नौवें स्थान पर एक स्थान ऊपर चढ़कर आठवें स्थान पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड की टीम यह मुकाबला गंवाने के साथ छठे से सातवें स्थान पर खिसक गई है।

अंग्रेज टीम का जीत का प्रतिशत वर्तमान में 12.5 का हो गया है। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम का जीत का प्रतिशत जो पहले 38.89 था वो अब घटकर 33.33 रह गया है। ऐसे में टीम इंडिया को इसका लाभ मिल सकता है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम है टॉप पर तो भारत की पोजिशन है ये

Team India

बात करें अगर WTC की अंक तालिका में नंबर एक पर काबिज टीम की तो साल 2021- 23 पॉइंट्स टेबल में 75% विन परसेंटेज लेकर ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप पर है। वहींं दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम है। जिसका विन परसेंटेज 71.43 फीसदी है।

वहीं भारतीय टीम का विन परसेंटेज 58.33 है। इसी के साथ वह नंबर 3 पर बरकरार है। जबकि अगर बात करें नंबर चार पर मौजूद टीम की तो श्रीलंका की टीम डब्ल्यू टीसी की अंक तालिका में नंबर चार पर है। उसकी जीत का प्रतिशत 55.56 हैं।

पांचवे स्थान पर पाकिस्तान की 52.38 फीसदी विन परसेंटेज लेकर है बनी हुई है। दूसरी तरफ छठे पायदान पर वेस्टइंडीज की टीम 35.71 विन परसेंटेज के साथ और नौवें स्थान पर बांग्लादेश की टीम 16.67 विन परसेंटेज के साथ है।

ये भी पढ़ें- आकाश चोपड़ा ने T20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी भारतीय टीम, कोहली-रोहित को बाहर कर इन्हें बनाया कप्तान, देखें लिस्ट