Background 4 1

New Delhi: इन दिनों पूरा देश कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के साथ साथ निजामुद्दीन के जमातियों से भी बहुत ही परे’शान हो रहे है। दिल्ली से लेकर केरल, गाजियाबाद, तामिलनाडु, इंदौर और जम्मू तक फैले जमातियों ने प्रशासन की नाक में दम कर दिया है। एक तो पूरे में जमातियों खोज चल रही है, वहीं दूसरी ओर जो मिले हैं वो अस्पताल के लोगों के साथ ऐसी बदस’लूकी कर रहे हैं जो किसी के भी बरदाश्त बाहर है। ऐसा ही एक केस उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के MMG अस्पताल से भी सामने आया है। जिस पर UP के CM योगी आदित्यनाथ ने एक स’ख्त कदम उठाया है।

UP के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि-“जो कोई इस तरह की बदस’लूकी कर रहा है तो उस पर कानू’नन कड़ी से क’ड़ी कार्यवाही करवाई जाए, इस तरह के लोगों के साथ सख्ती से पेश आया जाए आया जाएगा। इन्हे कानून का सख्ती से पालन करना सिखाया जाएगा।” बता दें कि गाजियाबाद के MMG अस्पताल से लगातार मेडिकल स्टाफ के साथ जमातियों की बदस’लूकी की शिकायते आ रही थी।

हालांकि अब इस अस्पताल में जमातियों के सेवा कोई भी महिला काम नहीं करेंगी। अस्पताल में नर्सों के साथ हुई बदसलू’की के बाद ये बड़ा फैसला लिया गया है। अब इन जमातियों का ना तो कोई लेडी डॉक्टर इलाज करेगी, ना कोई नर्स इनकी सेवा करेगी, और ना ही कोई लेडी पुलिस इनकी सुरक्षा में तैना रही है। जमातियों के ये सभी काम अब सिर्फ पुरुष कर्मचारी ही करेंगे।

इसी बीच प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि हम लोगों को उनके घरों तक सीमित रख रहे हैं और इससे संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से वृद्धि नहीं हो रही है। प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा, मौजूदा समय में जनता का अपार सहयोग मिल रहा है। न सिर्फ स्वास्थ्य विभाग बल्कि सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी कोरोना के खिलाफ जोर-शोर से लगे हुए हैं। पूरे प्रदेश के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ सहयोग मिल रहा है और इसका नतीजा यह है कि मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश के सिर्फ 16 जिले से ही प्रभावित हुए हैं।