Untitled design 13

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला आज (15 फरवरी) से राजकोट के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया को शुरूआती झटके के बाद टीम इंडिया का मौजूदा स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 71 रन हो चुका है। फिलहाल रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा इस समय क्रीज पर टिके हुए हैं।

बता दें, भारत ने की तेज शुरुआत, फ‍िर ग‍िरे लगातार व‍िकेट भारत ने इंग्लैंड की तर्ज पर बैजबॉल स्टाइल में शुरुआत की,  लेकिन फ‍िर एक के बाद एक व‍िकेट ग‍िरते चले गए। भारत को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा, जो 10 रन पर मार्क वुड की गेंद पर जो रूट को कैच थमा बैठे। इसके ठीक बाद शुभमन ग‍िल भी 0 पर मार्क वुड का श‍िकार बन गए. फ‍िर रजत पाटीदार भी 5 रन बनाकर आउट हो गए। रजत जब आउट हुए तो टीम इंडिया का स्कोर 33-3 हुआ था।

फिलहाल क्रीज पर रोहित शर्मा 44 रन और रविंद्र जडेजा 11 रन बनाकर टिके हुए हैं। भारत का स्कोर 71 रन पहुंच चुका है।

गौरतबल है कि इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने इस टेस्ट में 4 बदलाव किए हैं। मुकेश कुमार,अक्षर पटेल, केएस भरत बाहर हुए हैं. रवींद्र जडेजा और मोहम्मद स‍िराज टीम में वापस आए हैं।

इंग्लैंड की राजकोट टेस्ट के लिए प्लेइंग XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन मैच के लिए

भारत की प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल 1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रन से जीता) 2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम (भारत 106 रन से जीता) 3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट 4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची 5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला