Placeholder canvas

Virat Kohli की एक छोटी गलती पड़ी RCB पर भारी, KKR के खिलाफ 7 विकेट से मिली करारी हार

Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के मैच नंबर-10 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया। इस मैच में केकेआर की टीम ने आरसीबी को 7 विकेट से हरा दिया।

बात अगर इस मुकाबले की करें केकेआर को जीत के लिए 183 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 19 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। बता दें, कोलकाता नाइट राइडर्स की ये लगातार दूसरी जीत रही। इसके पहले केकेआर की टीम ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को चार रनों से हरा दिया था। वहीं दूसरी तरफ आरसीबी की टीम को तीन मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा था।

विराट कोहली (Virat Kohli) की एक छोटी गलती पड़ी टीम पर भारी

दरअसल 15वें ओवर तक विराट कोहली 43 गेंद पर 62 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। उनसे उम्मीद की जा रही थी आखिरी 5वें ओवर में वो केकेआर के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करेंगे। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और वो आखिरी के 5 ओवर में रन बनाने के लिए जूझते दिखें। उन्होंने 16 गेंद पर 21 रन ही बना सके। यही वजह रही केकेआर के खिलाफ आरसीबी एक बड़ा स्कोर करने में असमर्थ रही। अगर विराट कोहली अपने लय में दिखे होते तो निश्चित तौर पर वो एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में सक्षम रहते।

गौरतलब है कि Virat Kohli 59 गेंद पर 83 रनों की पारी खेली। जिसमें उनके बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के निकले।

देखा जाए तो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 33 मैच खेले गए हैं। इस दौरान आरीसीबी ने 14 और केकेआर ने 19 मैचों में जीत हासिल की है। आरसीबी ने 2015 के बाद से केकेआर को अपने घरेलू मैदान पर नहीं हराया है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल. इम्पैक्ट प्लेयर: विजयकुमार वैशाक

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11: फिल साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती. इम्पैक्ट प्लेयर: अंगकृष रघुवंशी

ये भी पढ़ें- विराट कोहली के टीम का खिलाड़ी बुरी तरह फ्लाॅप, 28 साल के धुरंधर ने उड़ाए 5 छक्के, शाकिब अल हसन की टीम जीती