IND vs SA : शिखर धवन के इस मास्टरस्ट्रोक से भारत को मिली शानदार जीत, दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा
IND vs SA : शिखर धवन के इस मास्टरस्ट्रोक से भारत को मिली शानदार जीत, दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा

कल हुए दूसरे ओडीआई में भारत को टीम ने साउथ अफ्रीका की टीम को आसानी से 7 विकेट से मात दी। साउथ अफ्रीका ने पहले टॉस जीत बल्लेबाजी का फैसला किया। साउथ अफ्रीका की कप्तानी केशव महराज ने की क्योंकि तेंबा बागुमा पूरी तरह से स्वस्थ नहीं थे।

शिखर धवन के इस निर्णय ने रखी जीत की नींव, अंतिम ओवरों में भारत की अच्छी गेंदबाजी

पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने मात्र 40रन पर दो अहम विकेट गवां दिए। जिसके बाद तीसरे विकेट के लिए रीजा हेंड्रिक्स और एडेन मरकाराम के बीच 129 रन की साझेदारी हुई। 31.2 ओवर में साउथ अफ्रीका का स्कोर 169 रन पर 3 विकेट था।

उम्मीद थी की साउथ अफ्रीका की टीम अंत के 18 ओवर में कम से कम 150 रन जोड़ेगी। पर कप्तान शिखर धवन के अच्छे बॉलिंग चेंज के चलते अंत के ओवर में टीम की रन गति कम रही और अंतिम 18 ओवर में वह केवल 102 रन जोड़ पाए।

शिखर धवन का गेंदबाजी का सही इस्तेमाल ही एक तरह से टीम को जीत का कारण बना। साउथ अफ्रीका की टीम 50 ओवर में 277 रन बना पाई।

ईशान किशन और श्रेयस के बीच 150 प्लस रनों की साझेदारी ने बदली टीम की किस्मत

जवाब में बल्लेबाजी करने आई भारत की टीम की भी शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम के दोनो सलामी बल्लेबाज केवल 48 रन पर पैवेलियन लौट गए। जिसके बाद तीसरे नंबर पर आए ईशान किशन और चौथे नंबर पर आए श्रेयस अय्यर ने एक बेहतरीन साझेदारी कर टीम को एक अच्छी पोजीशन पर ला दिया। दोनो के बीच 161 की साझेदारी हुई।

ईशान ने आउट होने से पहले 84 गेंद पर 93 रन बनाए। जिसमें 7 छक्के शामिल थे। वहीं श्रेयस अय्यर ने 111 गेंदों पर नाबाद 113 रन की पारी खेली। संजू सैमसन ने भी उनका साथ देते हुए 36 गेंदों पर 30 रन बनाए। जिसके चलते टीम को जीत हासिल हुई।

ये भी पढ़ें- IND vs SA के बीच दूसरे वनडे में बने कुल 12 रिकाॅर्ड्स, श्रेयस अय्यर ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी