39

भारतीय टीम और एसेक्स की टीम के बीच तीन दिन का अभ्यास मैच बुधवार से खेला गया था. शुक्रवार को इस मैच के तीसरे दिन का खेल खेला गया और यह मैच ड्रा पर समाप्त हो गया है.

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 395 रन पर आल आउट हुई थी. जवाब में एसेक्स की टीम ने अपनी पहली पारी 8 विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाकर घोषित की थी.

भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिए थे और तभी इस मैच को ड्रा पर समाप्त कर दिया गया है.

भारतीय टीम के लिए पहली पारी में दिनेश कार्तिक ने 82 रन बनाये थे. वही विराट कोहली ने 68 रन का योगदान दिया था. एसेक्स के लिए पॉल वाल्टर ने 75 रन कि एक शानदार पारी खेली थी. एसेक्स टीम के 4 विकेट हासिल तेज गेंदबाज उमेश यादव ने किये. वही तीन विकेट इशांत शर्मा ने भी हासिल किये थे.

भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी में केएल राहुल ने 36 रन की एक शानदार पारी खेली और भारतीय टीम का यह अभ्यास मैच ड्रा पर समाप्त हो गया है.