2

IPL 2024 : कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से शिकस्त दी. इस जीत के साथ कोलकाता ने चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर को ट्रॉफी के साथ 20 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी भी इनाम के तौर पर मिली. लेकिन सिर्फ केकेआर पर ही करोड़ों की बारिश नहीं हुई, बल्कि खिताबी मैच में हारने वाली हैदराबाद को भी करोड़ों का इनाम मिला.

हारने वाली हैदराबाद पर भी हुई करोड़ों की बारिश

खिताबी मैच में हार झेलनी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पर भी करोड़ों रुपयों की बरसात हुई. पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद को रनरअप बनने के लिए 12.5 करोड़ रुपये प्राइज़ मनी के रूप में मिले.

नंबर 3 और 4 की टीमें भी बनीं करोड़पति

बात सिर्फ खिताब जीतने वाली केकेआर और रनरअप रहने वाली सनराइजर्स हैदराबाद तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि नंबर तीन और चार पर टूर्नामेंट फिनिश करने वाली टीमें भी करोड़पति बनकर घर लौटीं. राजस्थान रॉयल्स की टीम तीसरे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु चौथे नंबर पर रही. तीन और चार नंबर की टीमों को 7-7 करोड़ रुपये मिले.

इस तरह फाइनल में केकेआर ने हैदराबाद को रौंदा

चेन्नई के चेपॉक में खेले गए मुकाबले में पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग के लिए उतरी हैदराबाद की टीम 18.3 ओवर में 113 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए कप्तान पैट कमिंस ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 19 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रन बनाए. इस दौरान केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट झटके. इसके अलावा हर्षित राणा और मिचेल स्टार्क ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता ने 10.3 ओवर में 2 विकेट पर जीत हासिल कर ली. टीम के लिए वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52* रनों की सबसे बड़ी पारी खेली.

आईपीएल 2024 में टॉप-4 टीमों की प्राइज मनी • विजेता टीम (कोलकाता नाइट राइडर्स)- 20 करोड़ रुपये • उप-विजेता- (सनराइजर्स हैदराबाद)- 12.5 करोड़ रुपये • तीसरे नंबर वाली टीम (राजस्थान रॉयल्स)- 7 करोड़ रुपये • चौथे नंबर वाली टीम (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)- 6.5 करोड़ रुपये

आईपीएल 2024 में इन्हें भी मिले इनाम • सीजन में सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप)- हर्षल पटेल 24 विकेट (10 लाख रुपये) • सीजन में सबसे ज्यादा रन (ऑरेंज कैप)- विराट कोहली 741 रन (10 लाख रुपये) • इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन- नीतीश कुमार रेड्डी (10 लाख रुपये) • मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीजन- सुनील नरेन (10 लाख रुपये) • इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द सीजन: जेक फ्रेजर-मैकगर्क (10 लाख रुपये) • फैंटेसी प्लेयर ऑफ द सीजन- सुनील नरेन (10 लाख रुपये) • सुपर सिक्सेस ऑफ द सीजन- अभिषेक शर्मा (10 लाख रुपये) •

कैच ऑफ द सीजन- रमनदीप सिंह (10 लाख रुपये) • फेयरप्ले अवॉर्ड- सनराइजर्स हैदराबाद • रूपे ऑन द गो-4s ऑफ द सीजन: ट्रेविस हेड (10 लाख रुपये) •

पिच एंड ग्राउंड अवॉर्ड: हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (50 लाख रुपये) फाइनल मैच में मिले अवॉर्ड • इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द मैच: वेंकटेश अय्यर •

फैंटेसी प्लेयर ऑफ द मैच: मिचेल स्टार्क • सुपर सिक्सेस ऑफ द मैच: वेंकटेश अय्यर • रूपे ऑन द गो-4s ऑफ द मैच: रहमानुल्लाह गुरबाज • ग्रीन डॉट बॉल ऑफ द मैच: हर्षित राणा • प्लेयर ऑफ द मैच: मिचेल स्टार्क

आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन • विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)- 741 रन • ऋतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स)- 583 रन • रियान पराग (राजस्थान रॉयल्स)- 573 रन • ट्रेविस हेड (सनराइ़जर्स हैदराबाद)- 567 रन • संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स)- 531 रन